अमित शाह, आजम खान के उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने पर रोक लगे : आप
इलाहाबाद: भाजपा नेता अमित शाह और सपा नेता आजम खान पर रोक लगाने संबंधी चुनाव आयोग के फैसले की सराहना करते हुए आम आदमी पार्टी ने आज मांग की कि लोकसभा चुनावों के पूरा होने तक दोनों नेताओं को राज्य में प्रदेश करने से ‘‘निषिद्ध’’ कर दिया जाना चाहिए. इलाहाबाद लोकसभा सीट से आप उम्मीदवार […]
इलाहाबाद: भाजपा नेता अमित शाह और सपा नेता आजम खान पर रोक लगाने संबंधी चुनाव आयोग के फैसले की सराहना करते हुए आम आदमी पार्टी ने आज मांग की कि लोकसभा चुनावों के पूरा होने तक दोनों नेताओं को राज्य में प्रदेश करने से ‘‘निषिद्ध’’ कर दिया जाना चाहिए.
इलाहाबाद लोकसभा सीट से आप उम्मीदवार आदर्श शास्त्री ने यहां कहा कि शाह और आजम की टिप्पणियां, जिनके कारण चुनाव आयोग ने रोक लगायी, सांप्रदायिक आधार पर मतों के धुव्रीकरण का प्रयास थीं.उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की कार्रवाई देश में आम विचार के अनुरुप है जिसका प्रतिनिधित्व आप करती है. उन्होंने कहा कि आप सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी पर जोर देती है. आप नेता ने कहा कि हमारी मांग है कि चुनाव आयोग को यहीं नहीं रुकना चाहिए बल्कि और सख्त कदम उठाना चाहिए ताकि उदाहरण बन सके.
शास्त्री ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘ हमारी राय में, शाह और खान दोनों के लोकसभा चुनाव पूरे होने तक राज्य में प्रवेश करने पर रोक लगानी चाहिए.’’ शास्त्री ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और उनकी पार्टी के नेता अबू आजमी के उनके हालिया बयानों को लेकर आलोचना की.उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हालांकि वह राजनीति में नए हैं और हिंदी क्षेत्र में उनकी पार्टी के पांव नहीं जमे हैं लेकिन वे लोगों पर असर डालने में कामयाब रहेंगे.