25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सऊदी अरब में फंसी पंजाब की महिला ने वीडियो जारी कर सांसद भगवंत मान से लगायी मदद की गुहार

चंडीगढ़ः सऊदी अरब में फंसी पंजाब की एक महिला ने वीडियो जारी कर अपने सांसद भगवंत मान से गुहार लगायी है. इस महिला की गुहार वाला वीडियाे इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सऊदी अरब के द्वादमी शहर में फंसी पंजाब की यह भारतीय महिला अपना वीडियो रिकॉर्ड करते समय बीच-बीच में […]

चंडीगढ़ः सऊदी अरब में फंसी पंजाब की एक महिला ने वीडियो जारी कर अपने सांसद भगवंत मान से गुहार लगायी है. इस महिला की गुहार वाला वीडियाे इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सऊदी अरब के द्वादमी शहर में फंसी पंजाब की यह भारतीय महिला अपना वीडियो रिकॉर्ड करते समय बीच-बीच में फूट-फूट कर रो रही है आैर काफी घबराई हुई है. इस अज्ञात लड़की ने संगरूर के सांसद भगवान भगवंत मान को संबोधित करते हुए गुहार लगायी है कि वह एक बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है और एक साल पहले सऊदी अरब के द्वादमी नामक शहर में आयी थी.

इसे भी पढ़ेंः संसद वीडियो: क्या भगवंत मान के माफी मांग लेने मात्र से विवाद हो जाएगा खत्म या मिलेगी सजा ?

वीडियो के मुताबिक, उसे कई-कई दिनों तक खाना नहीं दिया जाता है. कमरे में बंद करके बाहर से ताला जड़ दिया जाता है. उसके साथ पिटार्इ करने के अलावा अनेक प्रकार की यातनाएं दी जाती हैं. करीब 20-22 साल की महिला के मुताबिक, उसके अपने बच्चे हैं. उसकी मां बहुत बीमार है. मां का ऑपरेशन होना है और वह उनके पास लौटना चाहती है. वह रोते-रोते पंजाब के युवक-युवतियों से अपील भी कर रही है कि वह भूल कर भी सऊदी अरब ना आयें, क्योंकि यहां पर न केवल शोषण होता है, बल्कि यातनाएं भी दी जाती हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=o9Ok8HDnKqw

वीडियो में बात कर रही इस युवती के मुताबिक, वह किसी तरह स्थानीय पुलिस स्टेशन भी गयी थी, लेकिन पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की. उल्टा उसे डराने धमकाने के बाद पिटार्इ की गयी आैर फिर उसी घर में वापस छोड़ दिया गया. वह बार-बार भगवंत मान से याचना कर ही है कि वह उसे वहां से निकाल दें, क्योंकि उन्होंने होशियारपुर की एक लड़की को भी बचाया था.

वीडियो के अंत में वह रोते बिलखते कह रही है कि अगर उसे नहीं निकाला गया, तो यह लोग उसे मार देंगे. गौरतलब है कि पंजाबी भाषा में बात कर रही इस लड़की ने न तो अपना नाम बताया है और न ही पंजाब के उस शहर का नाम जहां की वह रहने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें