शशिकला का पैरोल समाप्त, गुरुवार को लौटेंगी बेंगलुरु जेल
चेन्नई : अपदस्थ अन्नाद्रमुक नेता वी के शशिकला को अपने बीमार पति को देखने के लिए मिला पांच दिन का पैरोल बुधवार को समाप्त हो गया और वह गुरुवार को सेंट्रल जेल, बेंगलुरु लौट जाएंगी. शशिकला के पति एम नटराजन का चेन्नई के एक अस्पताल में लीवर और किडनी का प्रतिरोपण हुआ है. शशिकला पैरोल […]
चेन्नई : अपदस्थ अन्नाद्रमुक नेता वी के शशिकला को अपने बीमार पति को देखने के लिए मिला पांच दिन का पैरोल बुधवार को समाप्त हो गया और वह गुरुवार को सेंट्रल जेल, बेंगलुरु लौट जाएंगी. शशिकला के पति एम नटराजन का चेन्नई के एक अस्पताल में लीवर और किडनी का प्रतिरोपण हुआ है. शशिकला पैरोल की अवधि के दौरान सभी पांचों दिन अपने पति को देखने अस्पताल गयी.
ग्लेनईगल्स ग्लोबल हेल्थ सिटी अस्पताल ने कहा कि नटराजन (74 साल) की तबियत में सुधार हो रहा है. नटराजन इसी अस्पताल में भर्ती हैं. शशिकला को सात से 11 अक्तूबर तक के लिए आपात पैरोल मिला था. इस दौरान उन्हें कई शर्तों का पालन करने को कहा गया था. उन्हें मीडिया से बातचीत करने की अनुमति भी नहीं दी गयी थी.