14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi ने यूनिवर्सिटी के टीचरों को दिया DIWALI का GIFT, सैलरी में 10 से 50 हजार रुपये तक इजाफा

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों आैर और वहां पढ़ाने वाले शिक्षकों को दिवाली का तोहफा दे दिया है. बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस बाबत फैसला किया गया है. सरकार के इस फैसले के बाद केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के वेतन में […]

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों आैर और वहां पढ़ाने वाले शिक्षकों को दिवाली का तोहफा दे दिया है. बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस बाबत फैसला किया गया है. सरकार के इस फैसले के बाद केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के वेतन में में 10,400 रुपये से लेकर 49,800 रूपये तक का इजाफा होगा. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी गयी है.

इसे भी पढ़ेंः सातवां वेतनमान : रघुवर बोले, झारखंड में समय सीमा में लागू होगी अनुशंसा

सरकार के इस फैसले से यूजीसी व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित कॉलेजों और 106 विश्वविद्यालयों के 7.58 लाख शिक्षकों व समकक्ष अकादमिक कर्मचारियों को फायदा होगा. इसके अलावा, इस फैसले से राज्य सरकारों से सहायता प्राप्त 329 विश्वविद्यालयों और 12,912 कॉलेजों को भी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि कैबिनेट के फैसले से केंद्र सरकार की सहायता प्राप्त 213 संस्थानों, 329 राज्य संस्थानों और 12,912 कॉलेजों को भी फायदा होगा.

केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि शिक्षकों को सातवें वेतन का लाभ एक जनवरी 2016 से मिलेगा. उन्होंने कहा कि कि संशोधित वेतन पैकेज का फायदा आर्इआर्इटी, आर्इआर्इएम, ट्रिपल आर्इआर्इटी जैसे 119 संस्थानों को भी मिलेगा. इस फैसले से सालाना केंद्रीय वित्तीय देनदारी करीब 9800 करोड़ रुपये होगी. इस संशोधन से शिक्षकों के वेतन में 10,400 रूपये से लेकर 49,800 रूपये तक की वृद्धि होगी. शिक्षकों के वेतन में अलग-अलग श्रेणियों में 22 प्रतिशत से लेकर 28 फीसदी की बढ़ोतरी होगी.

इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में स्किल इंडिया मिशन को बढ़ावा देने के लिए दो नयी योजनाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए संकल्प और स्ट्राइव योजनाओं की शुरुआत की जायेगी. साथ ही सेबी और एफएससी, जिब्राल्टर के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये जायेंगे. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत अपने कार्यबल के कौशल विकास पर जोर देने के साथ अन्य देशों को कुशल कार्यबल मुहैया कराने पर ध्यान दे रहा है.

वहीं, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अगले तीन साल में एक लाख भारतीय युवाओं को जापान में प्रशिक्षण के लिए भेजा जायेगा. इस दौरान केंद्रीय कैबिनेट ने व्‍यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में भारत और बेलारूस के बीच एमओयू को मंजूरी दी. साथ ही आईएएलए को अपना दर्जा गैर-सरकारी संगठन से बदलकर अंत: सरकारी संगठन किये जाने को भी स्वीकृत दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें