23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात और हिमाचल के चुनाव का आज ऐलान करेगा EC, राजनीतिक सरगर्मियां तेज

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इसके मद्देनजर आयोग नेआज शाम चार बजे प्रेसवार्ता बुलायी है. जिसको लेकर दोनों राज्यों में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गयी हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल नवंबर में और गुजरात का दिसंबर […]

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इसके मद्देनजर आयोग नेआज शाम चार बजे प्रेसवार्ता बुलायी है. जिसको लेकर दोनों राज्यों में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गयी हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल नवंबर में और गुजरात का दिसंबर में पूरा होगा. दोनों ही राज्यों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुख्य मुकाबला होना है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग ने दो दिन पहले ही गुजरात का दौरा पूरा किया है. जिसके बाद आयोग के प्रवक्ता ने सोमवार या फिर दिवाली के बाद तक चुनावी कार्यक्रम घोषित होने की उम्मीद जतायी थी. हालांकि चुनाव आयोग के आला अधिकारियों नेहवालेसे बताया जा रहा है कि पहले ही चुनाव कार्यक्रम के ऐलान में देरी हो चुकी है, लिहाजाआयोग द्वारा आज ही तारीखों का ऐलान करने का फैसला लिया गया.

उपचुनाव की भी तैयारी में आयोग
निर्वाचन आयोग की ओर सेमिलरहे संकेतों के आधार पर यह दावा किया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में नवंबर मध्य में चुनाव का आयोजन हो सकता है, जबकि गुजरात में दिसंबर में दो चरणों में मतदान कराया जा सकता है. इसके अलावा चुनाव आयोगचार लोकसभा सीटों, गोरखपुर, फूलपुर, अजमेर और अलवर, और कुछ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी तैयारियों में जुटा है.

कांग्रेस-भाजपा ने संभाला मोरचा
गौर हो कि दोनों राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती की गयी हैं. केंद्र सरकार के कहने पर ही राज्य सरकारों ने वैट में कटौती की.जिसकेबादईंधन कीदरों मेंकमीआयीहै. वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी गुजरात का मोर्चा संभाले हुए है. इसी कड़ी में राहुल ने पिछले एक महीने में दो बार गुजरात का दौरा किया है और शहर-शहर घूमकर मोदी सरकार पर हल्ला बोल रहे हैं.

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पिछले कुछ दिनों में ही गुजरात के कई दौरे कर चुके हैं. पीएम ने पिछले दिनों गुजरात में ही बुलेट ट्रेन की नींव रखी, सरदार सरोवर डैम की शुरुआत की और भी कई तरह की योजनाओं की शुरुआत की. पीएम हाल ही में अपने गृहनगर वडनगर भी गये थे.जबकि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश में भी दौरा कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें