अहमदाबाद : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में तीन दिनों से कैंप किये हुए थे. अपने तीन दिनों के दौरे में राहुल गांधी ने मोदी के गढ़ में जमकर प्रचार अभियान चलाया और कांग्रेस को मजबूत करने में लगे रहे. गुजराज में आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी ने तीन दिनों में कई जनसभाएं की और रोड़ शो भी किया.
इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. हालांकि दौरे के तीसरे दिन राहुल गांधी से एक ऐसी भूल हो गयी किअब सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक बनाया जा रहा है. दरअसल राहुल गांधी अपने दौंरे कि आखिरी दिन छोटा उदयपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान उन्हें टॉयलेट जाना हुआ. लेकिन राहुल गांधी पुरुष टॉयलेट की जगह महिला टॉयलेट में घुस गये. और फिर क्या था सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की तसवीर धड़ाधड़ शेयर होने लगे.