दिल्ली सचिवालय के बाहर से CM अरविंद केजरीवाल की कार चोरी, शिकायत दर्ज

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीली वैगनआर कार चोरी हो गयी है. यह खबरन्यूज एजेंसी एएनआइ ने दी है. अरविंद केजरीवाल की यह कार काफी चर्चित हुई थी, जिससे मुख्यमंत्री बनने के बाद भीवे विधानसभा व सचिवालयजाया करते थे. यह कार उनके लिए एक तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 6:21 PM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीली वैगनआर कार चोरी हो गयी है. यह खबरन्यूज एजेंसी एएनआइ ने दी है. अरविंद केजरीवाल की यह कार काफी चर्चित हुई थी, जिससे मुख्यमंत्री बनने के बाद भीवे विधानसभा व सचिवालयजाया करते थे. यह कार उनके लिए एक तरह से सादगी का प्रतीक बन गयी थी. यह कार दिल्लीसचिवालय के बाहर से चोरी हुई है. कार चोरी गुरुवार शाम को हुई है. इस कार का नंबरडीएल9 सीजी 9769 है. इस संबंध में पुलिस को शिकायत की गयी है.

इस कार को आप मोबाइल भी कहा जाता था, जिससे अरविंद केजरीवाल अपनीहर गतिविधि के लिए सफर करते थे. चाहे वह पुलिस के खिलाफ आंदोलन-प्रदर्शन हो, राजनीतिक बैठकें हो या मुख्यमंत्री के रूप में सचिवालय जाना. केजरीवाल अपने आंदोलनों में इसी कार में अक्सर सो जाया करते थे.

Next Article

Exit mobile version