सीजफायर उल्लंघन : पुंछ में पाक सेना की गोलीबारी में दो जवान शहीद, छह घायल

जम्मू: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम इलाकों पर पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक कुली की भी मौत हो गयी, वहीं छह अन्य घायल हो गये. एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां बताया, नियंत्रण रेखा के पास कृष्णाघाटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 10:49 PM

जम्मू: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम इलाकों पर पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक कुली की भी मौत हो गयी, वहीं छह अन्य घायल हो गये. एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां बताया, नियंत्रण रेखा के पास कृष्णाघाटी सेक्टर में पाक सेना ने सुबह दस बजकर 35 मिनट से छोटे एवं स्वचालित हथियारों से बिना उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. उसने बताया कि सेना ने भी इसका माकूल जवाब दिया और गोलीबारी अब भी जारी है. प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी के दौरान सिपाही टीके रेड्डी (21) और सेना के कुली मोहम्मद जाहिर (22) गंभीर रूप से घायल हो गये और उनकी मृत्यु हो गयी. प्रवक्ता के अनुसार एक कुली समेत छह अन्य घायल हो गये और उनका उपचार चल रहा है.

उन्होंने बताया कि रेड्डी आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के ओबुलापुरम गांव के रहनेवाले थे. उनके परिवार में उनकी मां हैं. जाहिर जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में कलाली गांव का रहनेवाला था. प्रवक्ता के मुताबिक सिपाही रेड्डी बहादुर और साहसी थे. वहीं, जाहिर ईमानदार और समर्पित कर्मचारी था. उनके सर्वोच्च बलिदान और समर्पण के लिए देश उनका हमेशा ऋणी रहेगा. इस साल पाकिस्तान की ओर संघर्ष विराम उल्लंघन किये जाने की घटनाओं में तेजी आयी है.

Next Article

Exit mobile version