तीनों सेनाओं के कमान में दीवाली मनायेंगी रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अंडमान निकोबार द्वीप में स्थित सामरिक रूप से महत्वपूर्ण तीनों सेनाओं (थल, वायु एवं नौसेना) के कमान में सैन्यकर्मियों के साथ दीवाली मनायेंगी. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि निर्मला 24 और 25 अक्तूबर को फिलीपीन की यात्रा पर होंगी और खासकर समुद्री क्षेत्र में सैन्य सहयोग मजबूत करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2017 10:56 AM

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अंडमान निकोबार द्वीप में स्थित सामरिक रूप से महत्वपूर्ण तीनों सेनाओं (थल, वायु एवं नौसेना) के कमान में सैन्यकर्मियों के साथ दीवाली मनायेंगी. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि निर्मला 24 और 25 अक्तूबर को फिलीपीन की यात्रा पर होंगी और खासकर समुद्री क्षेत्र में सैन्य सहयोग मजबूत करने के तरीके तलाशने के लिए इस दौरान वहां के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करेंगी.

ये भी पढ़ें… जब सीतारमण के नाथू ला पहुंचते ही चीनी सैनिकों में भी बह गयी भारतीय संस्कृति की निर्मल गंगा

रक्षा मंत्री के तौर पर यह उनका पहला विदेश दौरा होगा. सूत्रों के अनुसार निर्मला 18 अक्तूबर को अंडमान निकोबार द्वीप की यात्रा पर जायेंगी और 19 अक्तूबर को तीनों सेवाओं के कर्मियों के साथ दीपावली का उत्सव मनायेंगी. यात्रा के दौरान उनके तीनों सेनाओं वाले देश के एकमात्र कमान की अभियान संबंधी तैयारियों का जायजा लेने की भी उम्मीद है.

ये भी पढ़ें… सीतारमण ने सियाचिन में सैनिकों के साथ दशहरा मनाया, बोलीं – सरकार हमेशा आपके साथ

Next Article

Exit mobile version