24 घंटे के लिए ट्वीटर का बायकॉट, उमर अब्दुल्ला ने भी दिया साथ

सोशल नेटवर्किंग साइट पर #WomenBoycottTwitter ट्रेंड कर रहा है. इस अभियान में कई महिलाएं और पुरुष शामिल हैं जिन्होंने 24 घंटे के लिए ट्विटर से दूर रहने का ऐलान किया है. सबने अपने ट्वीट के साथ #WomenBoycottTwitter का इस्तेमाल किया है. इस कड़ी में वरिष्ठ नेता उमर अब्दुल्ला भी शामिल हैं. उन्होंने ट्वीट किया, मैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2017 12:22 PM

सोशल नेटवर्किंग साइट पर #WomenBoycottTwitter ट्रेंड कर रहा है. इस अभियान में कई महिलाएं और पुरुष शामिल हैं जिन्होंने 24 घंटे के लिए ट्विटर से दूर रहने का ऐलान किया है. सबने अपने ट्वीट के साथ #WomenBoycottTwitter का इस्तेमाल किया है. इस कड़ी में वरिष्ठ नेता उमर अब्दुल्ला भी शामिल हैं. उन्होंने ट्वीट किया, मैं उन सभी महिलाओं का समर्थन करता हूं जो एंटी हैरसमेंट पॉलिशी को बेहतर करने के लिए ट्विटर का विरोध कर रही है. मैं कल वापस आऊंगा

अमेरिकन अभिनेत्री रोज़ मैकगोवन के वेरिफाई अकाउंट को ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया. ट्विटर की तरफ से कहा गया कि उन्होंने हमारे सुरक्षा नियमों के खिलाफ जाकर किसी का मोबाइल नंबर ट्वीट कर दिया इसलिए हमें उस ट्वीट को और उनके अकाऊंट को सस्पेंड करना पड़ा. ट्विटर के इस फैसले के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. सोशल नेटवर्किंग साइट पर #WomenBoycottTwitte ट्रेंड करने लगा.
अभिनेत्री रोज़ मैकगोवन ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर हालीवुड के प्रोड्यूसर हार्वे वेंस्टीन के खिलाफ आवाज तेज करने लगे थे जिन पर यौन दुराचार के गंभीर आरोप हैं अचानक उनका अकाउंट ट्वीटर ने सस्पेंड कर दिया. इससे लोगों में नाराजगी बढ़ गयी. कई लोग समर्थन में ट्वीट करने लगे और ट्विटर के इस फैसले का विरोध किया.
ट्विटर ने बढ़ती प्रतिक्रिया को देखते हुए कहा, हम अभिनेत्री रोज़ मैकगोवन की टीम के साथ लगातार संपर्क में हैं. हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमने उनके अकाऊंट को इसलिए सस्पेंड किया क्योंकि उन्होंने अपने ट्वीट के साथ फोन नंबर भी सार्वजनिक कर दिया था. उनके अकाऊंट सस्पेंशन को खत्म कर दिया गया है और ट्वीट भी हटा दिया गया है.

https://twitter.com/TwitterSafety/status/918502629679939584?ref_src=twsrc%5Etfw

हम अपने नियमों को लेकर स्पष्ट हैं. हमें गर्व है कि हमारे मंच से आवाज उठती है मुख्य रूप से उन पर जो सच को मजबूत करते हैं. हम उन लोगों के साथ खड़े हैं जो ट्विटर का इस्तेमाल अपनी कहानियां साझा करने के लिए करते हैं. हम हर दिन बहुत मेहनत करते हैं ताकि उन्हें बेहतर सुविधा और सुरक्षा मिल सके.

Next Article

Exit mobile version