बोले अमित शाह- बेटे जय की कंपनी में भ्रष्टाचार का सवाल ही नहीं

अहमदाबाद : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रबवार को कहा कि उनके बेटे जय अमित शाह की कंपनी में भ्रष्टाचार का कोई सवाल ही नहीं है. वह न्यूज पोर्टल द वायर की उस खबर का जिक्र कर रहे थे जिसमें दावा किया गया है कि वर्ष 2014 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2017 2:11 PM

अहमदाबाद : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रबवार को कहा कि उनके बेटे जय अमित शाह की कंपनी में भ्रष्टाचार का कोई सवाल ही नहीं है. वह न्यूज पोर्टल द वायर की उस खबर का जिक्र कर रहे थे जिसमें दावा किया गया है कि वर्ष 2014 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद जय की कंपनी के टर्नओवर में बेतहाशा वृद्धि हुई.

Jay Amit Shah : राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, पूछा, चौकीदार हैं या साझेदार ?

शाह ने समाचार चैनल आज तक द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, जय की कंपनी में भ्रष्टाचार का सवाल ही नहीं उठता. भाजपा प्रमुख ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा जिसने इस खबर को लेकर उनके साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया था.

शाह ने कहा, कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे. क्या उन्होंने कभी कोई आपराधिक मानहानि या 100 करोड रुपये का दीवानी मानहानि का मुकदमा दायर किया? वे ऐसे मुकदमे दायर कराने का साहस क्यों नहीं जुटा पाए ? जय ने मानहानि का मुकदमा दायर किया। उन्होंने (अदालत से जांच का रुख कर) जांच की मांग की है. अब आप तथ्यों के साथ अदालत जा सकते हैं. कांग्रेस ने इस मामले में जांच की मांग की है जबकि भाजपा ने लेख को मानहानिजनक बताया है.

अमित शाह के बेटे से जुड़ी कंपनियों के लेन देने की जांच होनी चाहिए : करात

जय शाह ने नौ अक्तूबर को अहमदाबाद की मेट्रोपोलिटन अदालत में द वायर के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

Next Article

Exit mobile version