द इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट की सेफ सिटी सूची : टोकियो शीर्ष पर, कराची फिसड्डी, कहां हैं दिल्ली-मुंबई
नयी दिल्ली : दुनिया की प्रतिष्ठित पत्रिका द इकोनामिस्ट की सहयोगी इकाई द इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट ने सेफ सिटी इंडेक्स 2017 जारी किया है. इस इंडेक्स में जापान की राजधानी टोकियो पहले पायदान पर है, जबकि भारत की राजधानी नयी दिल्ली 43वें नंबर और आर्थिक राजधानी मुंबई 45 नंबर पर है. यह इंडेक्स दुनिया के […]
नयी दिल्ली : दुनिया की प्रतिष्ठित पत्रिका द इकोनामिस्ट की सहयोगी इकाई द इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट ने सेफ सिटी इंडेक्स 2017 जारी किया है. इस इंडेक्स में जापान की राजधानी टोकियो पहले पायदान पर है, जबकि भारत की राजधानी नयी दिल्ली 43वें नंबर और आर्थिक राजधानी मुंबई 45 नंबर पर है. यह इंडेक्स दुनिया के 60 शहरों केडिजिटल,आधारभूत संरचना, स्वास्थ्य, सुरक्षा सहित अन्य मापदंड के आधार पर तैयार किया गया है. इस सूची में सिंगापुर दूसरे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान के करांची को सबसे असुरक्षित शहर बताया गया है. इस सूची में टोकियो ने शीर्ष स्थान इससे पहले 2015 में भी हासिल किया था.
द इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट 49 मानकों के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार करता है. इसमें डिजिटल सिक्यूरिटी, स्वास्थ्य सुरक्षा, आधारभूत संरचना आधारित सुरक्षा और निजी सुरक्षा जैसे बिंदु काफी अहम हैं. इसके लिए इन क्षेत्रों के 14 एक्सपर्ट एक साक्षात्कार प्रक्रिया को भी पूरा करते हैं. और, यह टीम यह जांच करती है कि उक्त शहर की व्यवस्था में सुधार और अर्बन सेफ्टी के विभिन्न मानकों के आधार परकिसतरहके सुधारसंभवहैं.
टोकियो ने इस सूची में डिजिटल सुरक्षा और स्वास्थ्य सुरक्षा में सुधार के आधार पर अपनी शीर्ष जगह बनायी है. इस सूची मेंशिकागो तीसरे स्थान पर, एम्सटर्डम चौथेस्थानपर, हांगकांगपांचवेंस्थानपर, टोरंटो छठे स्थानपर, लॉस एंजल्स सातवेंस्थानपर, सनफ्रांसिस्को आठवें स्थानपर,न्यूयार्क नौवें स्थानपर, दल्लास दसवें स्थानपर है.यानीटॉप 10 सूची में अमेरिकी शहरों का दबदबा है.