फिलीपीन के तट के निकट पोत डूबा, चालक दल के 11 भारतीय सदस्य लापता
नयी दिल्ली : फिलीपीन के तट के निकट प्रशांत महासागर मेंशुक्रवार को एक मालवाहक पोत डूब गया, जिसके बाद से चालक दल के 11 भारतीय सदस्य लापता हैं. फिलीपीन, जापान और चीन में भारतीय राजनयिक मिशन ने इनकी तलाश के लिए तत्काल प्रयास शुरू कर दिये. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि […]
नयी दिल्ली : फिलीपीन के तट के निकट प्रशांत महासागर मेंशुक्रवार को एक मालवाहक पोत डूब गया, जिसके बाद से चालक दल के 11 भारतीय सदस्य लापता हैं. फिलीपीन, जापान और चीन में भारतीय राजनयिक मिशन ने इनकी तलाश के लिए तत्काल प्रयास शुरू कर दिये. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि ये मिशन स्थिति पर लगातार नजर बनाये हुए हैं.
कुमार ने कहा, ओकिनावा के तट के निकट पोत डूबा जिसके चालक दल के 15 भारतीय सदस्यों को बचा लिया गया है और 11 लापता हैं. जापान, फिलीपीन और चीन में हमारे मिशन लगे हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बचाये गये भारतीय सदस्यों के नाम जापानी अधिकारियों से मिल गये हैं. जापानी तटरक्षक ने एक बयान में कहा कि 33,205 टनवाला मालवाहक पोत एमराल्ड स्टार ने उस वक्त दिक्कत में होने का संकेत भेजा जब यह फिलीपीन के उत्तरी तट से करीब 280 किलोमीटर दूर था. इस पोत पर 26 भारतीय नागरिक सवार थे.