प्रवर्तन निदेशालय ने वीरभद्र के परिवार की 5.6 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनके परिवार के खिलाफ अपनी धनशोधन जांच के सिलसिले में शुक्रवार को 5.6 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति जब्त की. चुनाव आयोग ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की तिथियां कल ही घोषित की थीं. केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि संपत्ति में चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2017 10:18 PM

नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनके परिवार के खिलाफ अपनी धनशोधन जांच के सिलसिले में शुक्रवार को 5.6 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति जब्त की. चुनाव आयोग ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की तिथियां कल ही घोषित की थीं. केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि संपत्ति में चल और अचल दोनों शामिल हैं और ये मुख्यमंत्री के पुत्र विक्रमादित्य सिंह, पुत्री अपराजिता सिंह और पत्नी प्रतिभा सिंह के नाम हैं.

इसे भी पढ़ेंः भाजपा ने हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर घूस लेने और धांधली का आरोप लगाया

प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि उसने धनशोधन कानून के प्रावधानों के तहत जब्ती का एक अंतरिम आदेश जारी किया था. एजेंसी ने एक बयान में कहा कि इस आदेश के तहत दिल्ली में डेरा मंडी स्थित उस फाॅर्महाउस के एक हिस्से से 4.2 करोड़ रुपये जब्त किये गये, जो कि मेसर्स तारिनी इंटरनेशनल के नाम है और इसके साथ ही गुजरात के वापी स्थित मेसर्स तारिनी इंफ्रा दमनगंगा परियोजना की अचल परिसम्पत्ति जब्त की गयी है.

Next Article

Exit mobile version