profilePicture

मिल गयी केजरीवाल की वैगनआर, बोले लोग- बच गये मोदी जी नहीं तो इस्तीफा मांगने ही वाला था केजू

नयी दिल्ली : दिल्‍ली सचिवालय से गेट नंबर 3 से चोरी हुई नीली वैगनआर कार गाजियाबाद में मिल गयी है. लावारिस हालत में कार गाजियाबाद के मोहन नगर इलाके में खड़ी मिली क्योंकि इस कार को दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्‍तेमाल किया करते थे, इसलिए पुलिस के लिए इसे ढूंढना काफी जरूरी हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 11:08 AM
an image

नयी दिल्ली : दिल्‍ली सचिवालय से गेट नंबर 3 से चोरी हुई नीली वैगनआर कार गाजियाबाद में मिल गयी है. लावारिस हालत में कार गाजियाबाद के मोहन नगर इलाके में खड़ी मिली क्योंकि इस कार को दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्‍तेमाल किया करते थे, इसलिए पुलिस के लिए इसे ढूंढना काफी जरूरी हो गया था.

आम आदमी पार्टी के नाम पर रजिस्‍टर्ड नीली वैगनआर केजरीवाल को एक समर्थक ने उन्हें गिफ्ट की थी जिसका इस्तेमाल अब पार्टी की मीडिया समन्वयक वंदना सिंह करती है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब एक आधिकारिक कार का प्रयोग करते हैं.

सोशल: ‘केजरीवाल की कार चोरी हो गई, सीसीटीवी चेक करिए ना’

कार के गाजियाबाद में मिलने की खबर प्रकाश में आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो चुका है. अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया ट्रोल्‍स के निशाने पर रहते ही हैं, उनकी पुरानी कार ने एक बार फिर ट्रोलर्स को ट्रोल करने का मौका दे दिया है.

देखें लोगों की प्रतिक्रियाएं:

https://twitter.com/subodh0805/status/919049849026121734?ref_src=twsrc%5Etfw

Next Article

Exit mobile version