पुलवामा मुठभेड़: स्कूल के दिनों से ही लश्कर का सक्रिय समर्थक था ”ओसामा” , पढ़ें कुछ खास बातें

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ शनिवार तड़के हुई मुठभेड में लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर वसीम शाह और उसका एक साथी मारा गया. इसे बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को आतंकियों के पुलवामा के लित्तर इलाके में छिपे होने की खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 12:37 PM

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ शनिवार तड़के हुई मुठभेड में लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर वसीम शाह और उसका एक साथी मारा गया. इसे बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को आतंकियों के पुलवामा के लित्तर इलाके में छिपे होने की खबर मिली जिसके बाद यहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पहले सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने गोली चलायी जिसके बाद उन्हें मारा गया. आइए जानते हैं मुठभेड़ और वसीम शाह के संबंध में खास बातें…

1. वसीम शाह को दक्षिण कश्मीर में पिछले साल फैली अशांति का मास्टरमाइंड माना जाता था.

2. शाह (23) उर्फ अबू ओसामा भाई को पुलवामा के लित्तर इलाके में मार गिराया गया. यह जगह आंतकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह मानी जाती है. लित्तर में पिछले चार साल में यह पहला आतंकवाद रोधी अभियान है.

3. जम्मू -कश्मीर पुलिस शाह की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी. उसे हेफ्फ का डॉन भी कहा जाता था.

4. पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह सूचना मिलने के बाद कि शाह लित्तर इलाके में छिपा हुआ है, पुलिस तथा उसके विशेष अभियान समूह ने इलाके की घेराबंदी की. उन्होंने बताया कि शाह और उसके अंगरक्षक निसार अहमद मीर ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन वह घेराबंदी को नहीं तोड़ पाया जो सीआरपीएफ और सेना की मौजूदगी से और मजबूत हो गयी थी.

5. शाह कई आंतकी मामलों में वांछित था. शोपियां के हेफ्फ-श्रीमाल निवासी शाह वर्ष 2014 में आंतकवादी समूह में शामिल हुआ था और उसे पिछले साल दक्षिण कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में फैली अशांति का मास्टरमाइंड माना जाता था.

6. पुलिस ने बताया कि शाह स्कूल के दिनों से ही लश्कर-ए-तैयबा आतंकी समूह का सक्रिय समर्थक था और उसने समूह के लिए संवाहक (कुरियर ब्वॉय) के तौर पर भी काम किया.

7. शाह इस आतंकी संगठन के लिए नये लोगों की भर्ती कर रहा था जिसके सिर पर 10 लाख रुपये का नकद इनाम था. पुलिस ने बताया कि वह दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों पर हुए कई हमलों में शामिल था.

8. लश्कर कमांडर वसीम शाह को आर्मी और पुलिस की भाषा में A या A++ श्रेणी का आतंकी बताया जा रहा है जिसे ओसामा और वसीम लेफ्टी के नाम से भी जाना जाता था.

9. वसीम शाह के पास से एक AK-47 राइफल, एक AK-56 और 6 AK मैगजीन बरामद की गयी है.

10. आतंकी वसीम शाह लश्कर का टॉप कमांडर है और सुरक्षाबलों को लंबे समय से इसकी तलाश थी.

Next Article

Exit mobile version