”भुखमरी” पर स्मृति ईरानी का राहुल पर पलटवार, बोलीं, ”ए सत्ता की भूख, सब्र कर”
नयी दिल्ली : वैश्विक भूख सूचकांक का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने सरकार पर परोक्ष रुप से निशाना साधा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कड़ा पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीचा दिखाने के प्रयास में राष्ट्र को बदनाम कर रहे हैं. गांधी ने वैश्विक भूख सूचकांक पर […]
नयी दिल्ली : वैश्विक भूख सूचकांक का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने सरकार पर परोक्ष रुप से निशाना साधा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कड़ा पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीचा दिखाने के प्रयास में राष्ट्र को बदनाम कर रहे हैं.
गांधी ने वैश्विक भूख सूचकांक पर एक रिपोर्ट ट्वीट करते हुए इसके साथ कवि दुष्यंत कुमार की ये पंक्तियां साझा कीं भूख है तो सब्र कर, रोटी नहीं तो क्या हुआ, आजकल दिल्ली में है जेर ए बहस ये मुद्दा. सूचना एवं प्रसारण और कपड़ा मंत्री स्मृति ने इसका जवाब दिया. उन्होंने लिखा, ए सत्ता की भूख, सब्र कर, आंकड़े साथ नहीं तो क्या, खुदगर्जों को जमा कर, मुल्क की बदनामी का शोर तो मचा ही लेंगे.
भूख है तो सब्र कर, रोटी नहीं तो क्या हुआ
आजकल दिल्ली में है जेरे-बहस ये मुद्दआ
– दुष्यंत कुमार
https://t.co/JxewmoSfHh— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 13, 2017
ऐ सत्ता की भूख -सब्र कर, आँकड़े साथ नहीं तो क्या
खुदगर्जों को जमा कर, मुल्क की बदनामी का शोर तो मचा ही लेंगे https://t.co/aCrbhZLCaX
— Smriti Z Irani (@smritiirani) October 14, 2017