पार्टी कहे तो सीएम पद की जिम्मेदारी निभाने को तैयार : शत्रुघ्न सिन्हा
नयी दिल्ली : बिहार के पटना साहिब सीट से भाजपा उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, पार्टी कहेगी तो बिहार का मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हूं. एक न्यूज चैनल से बातचीत में शत्रुघ्न ने यह बात कही. उन्हों कहा देश में नरेंद्र मोदी की लहर है और इस बार केंद्र में एनडीए की ही सरकार […]
नयी दिल्ली : बिहार के पटना साहिब सीट से भाजपा उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, पार्टी कहेगी तो बिहार का मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हूं. एक न्यूज चैनल से बातचीत में शत्रुघ्न ने यह बात कही. उन्हों कहा देश में नरेंद्र मोदी की लहर है और इस बार केंद्र में एनडीए की ही सरकार बनेगी.
हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि मेरी ऐसी कोई भी महत्वाकांक्षा नहीं है, लेकिन पार्टी को लगेगा तो मैं सीएम पद के लिए भी तैयार हूं. गौरतलब हो कि बिहार में अगले साल चुनाव होने वाले हैं.