कानपुर : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 18 अप्रैल को कानपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी मुरली मनोहर जोशी के समर्थन में चुनावी रैली करने नहीं आ रहे हैं बल्कि वह पडोस की अकबरपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले के लिये चुनावी सभा करने आ रहे हैं.
बहरहाल, जोशी के समर्थन में चुनावी सभा करने 18 अप्रैल को ही फिल्म अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा कानपुर आ रहे हैं. इससे पहले कल भाजपा कार्यालय से जानकारी मिली थी कि 18 अप्रैल को मोदी कानपुर में जोशी के समर्थन में चुनावी सभा करने आ रहे हैं.
भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि कल तक यही कार्यक्रम था कि मोदी की चुनावी सभा कानपुर में होगी लेकिन देर रात जो कार्यक्रम भाजपा मुख्यालय दिल्ली से आया उसके अनुसार, पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी 18 अप्रैल को पडोसी जिले कानपुर देहात की अकबरपुर सीट पर पार्टी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले के समर्थन में चुनावी रैली करने आ रहे हैं. जोशी के चुनाव प्रचार के लिये उसी दिन फिल्म अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा कानपुर शहर आ रहे है जिनकी दो सभायें शहर में तय की जा रही है.
मैथानी ने कहा कि अभी सिन्हा की रैलियों के लिये स्थान तय नहीं हुआ है लेकिन यह रैलियां शहर के मध्य में कराये जाने की योजना है. भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि मोदी की अकबरपुर रैली के लिये नौबस्ता का रेस कोर्स मैदान चुना गया है. दोनों लोकसभा सीटों की सीमा पर स्थित यह रेसकोर्स मैदान अकबर पुर क्षेत्र में आता है. यहां रैली की तैयारियों का जायजा लेने आज सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम अकबरपुर आ रही है.
सूत्रों की मानें तो मोदी का अकबरपुर रैली के लिये समय देना और जोशी की कानपुर सीट के लिये समय न देना कहीं न कही जोशी के उस बयान से जोडा जा रहा है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि देश में मोदी की लहर नही बल्कि भाजपा की लहर चल रही है.
इस बारे में जिलाध्यक्ष मैथानी ने कहा कि पहले उन्हें कानपुर में रैली की जानकारी थी लेकिन जब विस्तार से प्रोग्राम आया तो पता चला कि मोदी अकबरपुर सीट के लिये और शत्रुघ्न सिन्हा कानपुर में जोशी के समर्थन में रैली करने आ रहे है. वह यह भी तर्क दे रहे हैं कि मोदी अक्तूबर 2013 में ही कानपुर शहर में आकर उत्तर प्रदेश में अपनी पहली रैली की शुरुआत कर चुके हैं. लेकिन इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा कि तब तक मुरली मनोहर जोशी के कानपुर से चुनाव लडने का कोई ऐलान नही हुआ था.