कांग्रेस ने भाजपा से गुरदासपुर सीट छीनी, जाखड़ भारी मतों से जीते, सिद्धू ने कहा-एक पारी से मिली जीत

गुरदासपुर : पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने भाजपा को गुरदासपुर संसदीय सीट पर उपचुनाव में करारी शिकस्त दी है. कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने एक लाख 93 हजार 219 मतों के अंतर से जीत हासिल की. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि जाखड़ को चार लाख 99 हजार 752 मत मिले, जबकि स्वर्ण सलारिया को तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2017 8:11 PM

गुरदासपुर : पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने भाजपा को गुरदासपुर संसदीय सीट पर उपचुनाव में करारी शिकस्त दी है. कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने एक लाख 93 हजार 219 मतों के अंतर से जीत हासिल की. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि जाखड़ को चार लाख 99 हजार 752 मत मिले, जबकि स्वर्ण सलारिया को तीन लाख 06 हजार 533 मत मिले. आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) सुरेश खजूरिया 23 हजार 579 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. यह सीट भाजपा सांसद विनोद खन्ना की इस साल अप्रैल में मौत होने से खाली हुई थी. कांग्रेस की जीत की सराहना करते हुए पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने उपचुनाव में पार्टी की जीत की तुलना टेस्ट क्रिकेट में एक पारी से जीत से की.

इस चुनाव को सत्तारूढ़ कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा के मुद्दे के तौर पर देखा जा रहा था. कांग्रेस ने छह महीने पहले ही राज्य में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने 2009 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर जीत हासिल की थी, जब पार्टी उम्मीदवार प्रताप सिंह बाजवा ने भाजपा उम्मीदवार विनोद खन्ना को हराया था. खन्ना गुरदासपुर लोकसभा सीट से चार बार के सांसद थे. अभिनेता ने इस सीट पर 1998, 1999, 2004 और 2014 में जीत हासिल की थी. जीत से आह्लादित जाखड़ ने उपचुनाव में जीत के लिए मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया.

जाखड़ ने कहा, इस जीत के साथ लोगों ने अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में फिर से विश्वास जताया है. जाखड़ ने कहा, भाजपा को अब दीवार पर लिखी इबारत को अवश्य पढ़ लेना चाहिए. उन्होंने कहा, लोगों ने भाजपा को खारिज कर दिया है और अकालियों को भी आइना दिखा दिया है. जाखड़ ने कहा, अब मेरा मानना है कि इससे (गुरुदासपुर में कांग्रेस की जीत से) शिअद का विघटन शुरू हो गया है, क्योंकि किसी ने भी प्रकाश सिंह बादल को पिछले छह महीने से नहीं देखा है. सुखबीर सिंह बादल के तहत नया नेतृत्व विघटन के कगार पर है. मेरा मानना है कि समूचे शिअद में नये नेतृत्व के तहत सुधार होने जा रहा है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जाखढ़ को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के विकास के एजेंडा की जीत है.

मुख्यमंत्री ने कहा, कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ की जबर्दस्त जीत दर्शाती है कि भ्रष्ट और अनैतिक भाजपा और शिअद को लोगों ने पूरी तरह नकार दिया. यह राज्य में आम आदमी पार्टी के राजनैतिक विनाश को रेखांकित करती है. उन्होंने कहा, जाखड़ की जीत राज्य में उनकी सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों का महत्व कम करने के लिए पिछले छह महीने से अकालियों द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों और अभियान का जोरदार खंडन है. सिंह ने कहा, आप के लिए यह चुनाव पंजाब में उसकी राजनैतिक महत्वाकांक्षाओं के अंत का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजे की घोषणा से एक दिन पहले आप द्वारा पठानकोट और गुरदासपुर इकाइयों को भंग करना दर्शाता है कि पार्टी ने हार मान ली है.

कांग्रेस की जीत की सराहना करते हुए पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने उपचुनाव में पार्टी की जीत की तुलना टेस्ट क्रिकेट में एक पारी से जीत से की. उन्होंने कहा कि इसका भाजपा-शिअद गठबंधन के मनोबल पर असर होगा.
सिद्धू ने कहा, यह जीत जीजा-साला (सुखबीर बादल-बिक्रम मजीठिया) के चेहरे पर करारा तमाचा है. आज, भाजपा को लगेगा कि पंजाब में अकाली दल खासकर जीजा-साला एक बोझ बन गये हैं. उन्होंने कहा, बार बार लोगों ने उनको खारिज कर दिया और उन्हें वापस भेज दिया. पंजाब विधानसभा चुनावों से कुछ दिन पहले ही भाजपा से कांग्रेस में शामिल होने वाले सिद्धू ने कहा, हमने हमारे (कांग्रेस के) होनेवाले अध्यक्ष राहुल गांधी को लाल रिबन के साथ दिवाली का खूबसूरत उपहार भेजा है क्योंकि उन्होंने ही इसकी नींव तैयार की थी. यह जीत कांग्रेस के लिए काफी प्रोत्साहित करनेवाली साबित होगी. सिद्धू ने उपचुनाव में मिली जीत का श्रेय पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिया.

इस बीच, भाजपा और आप दोनों ने कांग्रेस पर उपचुनाव में जीत के लिए सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाया. पंजाब भाजपा सचिव विनीत जोशी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उपचुनाव में आधिकारिक तंत्र का दुरुपयोग किया. जोशी ने आरोप लगाये, उन्होंने मशीनरी का दुरुपयोग कर जीत हासिल की. हर कोई जानता है कि भाजपा और शिअद का समर्थन करनेवाले सरपंचों को भी चेतावनी दी गयी थी कि उपचुनावों में अगर उनके इलाकों में दोनों गठबंधन को बढ़त मिलने पर भी उनसे कड़ाई से निपटा जायेगा. नगर निकाय के अधिकारियों को भी चेतावनी दी गयी थी. जोशी और सलारिया ने कहा कि अब वे जाखड़ से आग्रह करेंगे कि गुरदासपुर क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करें. शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा, यह लोकतंत्र की जीत नहीं है, बल्कि सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की जीत है. आप उम्मीदवार मेजर जनरल सुरेश खजूरिया ने भी कांग्रेस पर उपचुनाव में अलोकतांत्रिक तरीकों के इस्तेमाल का आरोप लगाया. आप की राज्य इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान ने कहा कि उनकी पार्टी जनादेश को स्वीकार करती है और हार के कारणों का मंथन करेगी. कांग्रेस के दावे के विपरीत मान ने कहा कि उपचुनाव के परिणाम से 2019 के आम चुनावों की दिशा तय नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version