sdfffgg

राजधानी में दो बिल्डर की हत्या करने पहुंचे शूटरों से जेएससीए स्टेडियम के पास एनकाउंटर एनकाउंटर के दौरान दो अपराधी जेपी शुक्ला और विरेंद्र सहित पांच अपराधी गिरफ्तार एनकाउंटर के बाद अपराधियों के पास दो पिस्टल और एक दर्जन से अधिक गोली बरामद भाजपा कार्यकर्ता हीनू निवासी बीनू गोप ने दी थी शूटरों को पांच- […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2017 8:49 PM

राजधानी में दो बिल्डर की हत्या करने पहुंचे शूटरों से जेएससीए स्टेडियम के पास एनकाउंटर

एनकाउंटर के दौरान दो अपराधी जेपी शुक्ला और विरेंद्र सहित पांच अपराधी गिरफ्तार

एनकाउंटर के बाद अपराधियों के पास दो पिस्टल और एक दर्जन से अधिक गोली बरामद

भाजपा कार्यकर्ता हीनू निवासी बीनू गोप ने दी थी शूटरों को पांच- पांच लाख में हत्या की सुपारी

एनकाउंटर के दौरान अपराधियों की गोली से बाल- बाल बचे कोतवाली डीएसपी और उनकी टीम

फोटो अमित दास और हटिया फोल्डर में है

रांची: राजधानी में दो बिल्डर की हत्या के लिए घूम रहे शूटरों से जेएससीए स्टेडियम के पास पुलिस की एनकाउंटर हो गयी. घटना रविवार की दिन करीब एक बजे की है. एनकाउंटर के बाद पुलिस ने पलामू के अपराधी जेपी शुक्ला और विरेंद्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के पास से दो पिस्टल, मैगजीन और एक दर्जन से अधिक गोली बरामद किया है. पुलिस ने मामले में लातेहार निवासी दिलीप वर्मा, रॉकी और धुर्वा का मुन्ना राय को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी जेपी शुक्ला ने बताया कि उसे हीनू निवासी भाजपा के कार्यकर्ता और जमीन कारोबार बीनू गोप ने हेथू निवासी बिल्डर मदन मंडल और विद्यापति नगर निवासी बिल्डर गंगा राम की हत्या के लिए पांच- पांच लाख रुपये की सुपारी दी थी. यह सुपारी अरगोड़ा के राकेश नामक अपराधी और लातेहार के दिलीप वर्मा के जरिये मिली थी. पुलिस ने बीनू मंडल के तलाश में छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस गिरफ्तारी दोनों शूटर और अन्य अपराधियों से पूछताछ करने के बाद उनके अन्य सहयोगियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

जानकारी के अनुसार एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को सूचना मिली थी कि एक बाइक पर सवार दो अपराधी घूम रहे हैं. जिनके योजना शालीमार बाजार में मदन मंडल की हत्या और हरमू बाइपास में गंगा राम की हत्या करने की है. सूचना मिलने के बाद सभी थानों को एलर्ट किया गया. घटना से पहले पुलिस ने धुर्वा से मंगल राय और दिलीप वर्मा और रॉकी को पकड़ लिया था. जिन्होंने पुलिस को बताया कि बाइक सवार दो अपराधी धुर्वा स्टेडियम के आस- पास बिल्डर मदन मंडल की हत्या के लिए रेकी कर रहे हैं. इस सूचना पर तत्काल सिटी एसपी अमन कुमार के नेतृत्व में कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद अपने टीम के साथ एचइसी प्लांट अस्पताल के पीछे पहुंचे. उन्हें देखते ही बाइक सवार अपराधी उन पर फायरिंग करते हुए भागने लगे.

इसी दौरान धुर्वा थाना प्रभारी तारकेश्वर राम ने अपराधियों को पीछा कर उन्हें धक्का मार कर गिरा. इसके बाद अपराधी प्लांट अस्पताल जेएससीए नॉथ गेट की ओर पैदल ही फायरिंग करते हुए भागने लगे. इसी बीच वहां नाथ गेट की ओर से एसएसपी कुलदीप द्विवेदी भी हाथ में एक- 47 लेकर पहुंच गये. अपराधी झाड़ी और पेड़ की आड़ लेकर पुलिस पर करीब 15 राउंड फायरिंग की. पुलिस की ओर से करीब 12 राउंड फायरिंग की गयी. इसके बाद एसएसपी ने माइक से एनाउंस करते हुए अपराधियों से कहा, सरेंडर कर दो वरना मारे जाओगे. इसके बाद दोनों अपराधियों ने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने घटना स्थल अपराधियों ने छोड़े गये सीबीजेड बाइक भी बरामद किया है. बताया जाता है कि जेपी शुक्ला एक सेवानिवृत पुलिसकर्मी का पुत्र है. वहीं दूसरी ओर राजेश पुराना अपराधी है. वह अरगोड़ा से पूर्व में जेल जा चुका है. वर्तमान में वह लातेहार में रहता है.

Next Article

Exit mobile version