बीमार पाकिस्तानी महिला की मदद के लिए आगे आयीं सुषमा स्वराज, लिवर ट्रांसप्लांट के लिए देंगी वीजा
नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज घोषणा की कि एक पाकिस्तानी महिला को भारत में यकृत (लिवर) प्रतिरोपण सर्जरी कराने के लिए वीजा दिया जाएगा. सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर लिखा, हम भारत में फरजाना इजाज को यकृत प्रतिरोपण सर्जरी कराने के लिए वीजा दे रहे हैं. इससे पहले पाकिस्तान में फैसलाबाद […]
नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज घोषणा की कि एक पाकिस्तानी महिला को भारत में यकृत (लिवर) प्रतिरोपण सर्जरी कराने के लिए वीजा दिया जाएगा. सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर लिखा, हम भारत में फरजाना इजाज को यकृत प्रतिरोपण सर्जरी कराने के लिए वीजा दे रहे हैं. इससे पहले पाकिस्तान में फैसलाबाद के निवासी एम मोहसिन ने ट्वीट कर सुषमा से उनकी बीमार रिश्तेदार को वीजा देने का अनुरोध किया था.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, सुषमा स्वराज मैडम, मेरी आंटी बहुत गंभीर हालत में हैं और उन्हें यकृत प्रतिरोपण की जररत है ,कृपया मेडिकल वीजा दें. विनम्र अनुरोध है.
जानें एक पाकिस्तानी महिला ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को क्यों कहा- शुक्रिया…
We are giving Visa for the liver transplant surgery of Ms.Farzana Ijaz in India. https://t.co/gcU2fWYbib
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) October 15, 2017
जम्मू कश्मीर में सीमापार आतंकवाद समेत विभिन्न मुद्दों पर भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव होने के बावजूद सुषमा स्वराज कई पाकिस्तानी नागरिकों के मेडिकल वीजा आवेदनों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करती रही हैं. शनिवार को उन्होंने घोषणा की थी कि भारत यहां इलाज कराने को इच्छुक पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीजा दे रहा है.