22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेनका गांधी के पास 40 करोड रुपये की संपत्ति

पीलीभीत : पशु अधिकार कार्यकर्ता और भाजपा सांसद मेनका गांधी ने करीब 40 करोड रुपये की संपत्ति की घोषणा की है जिसमें एक राइफल भी है. उत्तर प्रदेश की आंवला लोकसभा सीट से सदस्य मेनका इस बार पीलीभीत से आम चुनाव लड रहीं हैं. फिलहाल उनके पुत्र वरुण गांधी पीलीभीत से लोकसभा सदस्य हैं.उन्होंने चुनाव […]

पीलीभीत : पशु अधिकार कार्यकर्ता और भाजपा सांसद मेनका गांधी ने करीब 40 करोड रुपये की संपत्ति की घोषणा की है जिसमें एक राइफल भी है. उत्तर प्रदेश की आंवला लोकसभा सीट से सदस्य मेनका इस बार पीलीभीत से आम चुनाव लड रहीं हैं. फिलहाल उनके पुत्र वरुण गांधी पीलीभीत से लोकसभा सदस्य हैं.उन्होंने चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल अपने हलफनामे में 37.41 करोड रुपये की संपत्ति की घोषणा की है जिसमें 12.46 करोड रुपये की चल संपत्ति और 24.95 करोड रुपये की अचल संपत्ति है. यहां संजय गांधी पशु देखभाल केंद्र की अध्यक्ष मेनका के पास कोई कार या अन्य कोई वाहन नहीं है.

मेनका गांधी के हलफनामे के अनुसार उन पर भारतीय दंड संहिता :आईपीसी: की धारा 394 और धारा 506 के तहत अदालत में मामला चल रहा है. हलफनामे में बताया गया है कि पीलीभीत में एक अदालत ने 3 जनवरी, 2011 को मेनका गांधी के खिलाफ मामले का संज्ञान लिया. हालांकि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पिछले साल 4 मई को उनके खिलाफ मुकदमे पर रोक लगा दी.

57 वर्षीय मेनका की चल संपत्तियों में बैंक खातों में 6 करोड रुपये, 1.47 करोड रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और लगभग 40,000 रुपये की लाइसेंसी राइफल है. इसमें कहा गया है कि उनके पास 6.95 करोड रपये की व्यावसायिक संपत्ति और 18 करोड रुपये की एक आवासीय संपत्ति है.उन्होंने अपने पास 39,365 रुपये नगद होने की घोषणा की है. पीलीभीत में गुरुवार को मतदान होगा. वरुण गांधी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से लोकसभा चुनाव लड रहे हैं जहां 7 मई को मतदान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें