राहुल ने मोदी पर गुजरात में महिलाओं की फोन टैपिंग करने का आरोप लगाया

पुणे : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जासूसी कांड की ओर इशारा करते हुए आज नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि महिला सशक्तिकरण की बात करने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री राज्य में महिलाओं की फोन ‘टैपिंग’ कर रहे हैं.राहुल ने कांग्रेस उम्मीदवार विश्वजीत कदम के समर्थन में यहां कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2014 5:05 PM

पुणे : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जासूसी कांड की ओर इशारा करते हुए आज नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि महिला सशक्तिकरण की बात करने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री राज्य में महिलाओं की फोन ‘टैपिंग’ कर रहे हैं.राहुल ने कांग्रेस उम्मीदवार विश्वजीत कदम के समर्थन में यहां कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘गुजरात के मुख्यमंत्री महिलाओं का फोन टैप करते हैं. राज्य में पुलिस महिलाओं का पीछा करती है. महिलाओं का सशक्तिकरण करने से पहले उन्हें उनका सम्मान करना सीखना चाहिए.’’

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की तुलना में भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं के कल्याण का खराब रिकार्ड है. उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ से 20,000 महिलाएं लापता हो गई. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमने महिलाओं के सशक्तिकरण की कोशिश की, लेकिन भाजपा ने महिला आरक्षण विधेयक का विरोध किया.’’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर जमकर बरसते हुए राहुल ने कहा कि एक जनसभा पर उन्होंने करीब 10 करोड रुपया खर्च किया है और अखबारों में विज्ञापन पर भी रुपया फूंका जा रहा है.

उन्होंने कहा, ‘‘यह धन गुजरात के टॉफी विकास मॉडल’ से आ रहा है.’’ गौरतलब है कि महाराष्ट्र के लातूर में कल एक रैली में राहुल ने मोदी के गुजरात मॉडल को ‘टॉफी मॉडल’ बताते हुए कहा था कि इसने राज्य में सिर्फ एक उद्योगपति को लाभ पहुंचाया है, जबकि किसानों और गरीबों के हितों को नजरअंदाज किया है. राहुल ने कहा था, ‘‘औरंगाबाद की 45,000 एकड जमीन महज 300 करोड रुपये में दे दी गई. यह टॉफी मॉडल है ना कि गुजरात मॉडल. आप यहां एक रुपये में एक टॉफी पाते हैं. उनकी जमीन एक रुपया प्रति मीटर की दर से बेची गई. यह गरीबों और किसानों की जमीन थी.’’

Next Article

Exit mobile version