हेमामालिनी के खिलाफ तीसरी प्राथमिकी दर्ज
मथुरा:चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार हेमामालिनी के खिलाफ अब तीसरी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह मामला 7 अप्रैल को सुरीर कोतवाली क्षेत्र के गांव बेरा-जरारा में स्थित मंदिर पर बिना अनुमति लाउडस्पीकर लगाकर सभा संबोधित करने का है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि यहां […]
मथुरा:चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार हेमामालिनी के खिलाफ अब तीसरी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह मामला 7 अप्रैल को सुरीर कोतवाली क्षेत्र के गांव बेरा-जरारा में स्थित मंदिर पर बिना अनुमति लाउडस्पीकर लगाकर सभा संबोधित करने का है.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि यहां भाजपा नेता द्वारा की गई सभा के संबंध में अनुरक्षण टीम के प्रभारी विनोद कुमार की शिकायत पर यह मामला दर्ज कराया गया. इससे पूर्व उनके खिलाफ दो बार आचार संहिता का उल्लंघन के मामले दर्ज किए जा चुके हैं.