मोदी पर टीवी कार्यक्रम को लेकर चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर दिखाए गए इंडिया टीवी के कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ को ‘पेड न्यूज’ करार देते हुए चुनाव आयोग से मोदी एवं भाजपा के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की है.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कानूनी विभाग के सचिव केसी मित्तल ने चुनाव […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर दिखाए गए इंडिया टीवी के कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ को ‘पेड न्यूज’ करार देते हुए चुनाव आयोग से मोदी एवं भाजपा के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की है.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कानूनी विभाग के सचिव केसी मित्तल ने चुनाव आयोग से कहा, ‘‘उनसे पूछे गए सवालों एवं संपूर्ण कार्यक्रम के लहजे और विषयवस्तु से इस निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है कि मुख्य मकसद मोदी को अनुचित और गैर जरुरी चुनावी फायदा पहुंचाने का था.’’
उन्होंने कहा आरोप लगाया कि कार्यक्रम को भाजपा और मोदी की ओर से तैयार करवाया गया था ताकि चुनावी फायदा लिया जा सके. मित्तल ने इस कार्यक्रम को चुनाव आचार संहिता और चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करार देते हुए कहा कि इंडिया टीवी में वरिष्ठ पद से पत्रकार कमर वहीद नकवी ने इस्तीफा दे दिया है.उन्होंने दावा किया कि इस पत्रकार ने कार्यक्रम तथा भाजपा की ओर चैनल का दुरुपयोग किए जाने के तरीके का विरोध करते हुए इस्तीफा दिया. कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने कहा कि इस टीवी पत्रकार के इस्तीफे को ‘एकमात्र घटना’ के रुप में नहीं देखा जा सकता. माकन ने आरोप लगाया कि मोदी शासित गुजरात में मीडिया की स्वतंत्रता पर अंकुश लगा और अगर भाजपा केंद्र की सत्ता में आ जाती हे तो इस तरह के कदम यहां भी उठाए जाएंगे.