राज ठाकरे ने भाजपा नेता मुंडे का किया समर्थन
मुंबई: मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में आज भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे के लिए अपनी पार्टी की ओर से जन समर्थन करने की घोषणा की, जो महाराष्ट्र में बीड लोकसभा सीट से चुनाव लड रहे हैं. राज ठाकरे ने आज शाम यहां कहा, ‘‘मैं बीड क्षेत्र में मुंडे को मनसे के जनसमर्थन […]
मुंबई: मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में आज भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे के लिए अपनी पार्टी की ओर से जन समर्थन करने की घोषणा की, जो महाराष्ट्र में बीड लोकसभा सीट से चुनाव लड रहे हैं.
राज ठाकरे ने आज शाम यहां कहा, ‘‘मैं बीड क्षेत्र में मुंडे को मनसे के जनसमर्थन की घोषणा करता हूं. मनसे के सभी कार्यकर्ताओं को मुंडे की जीत सुनिश्चित करने के लिए सक्रियता से काम करना चाहिए.’’ 17 अप्रैल को जिन सीटों पर चुनाव होना है उनमें बीड भी शामिल है जो मराठवाडा क्षेत्र में मुंडे का गढ है. हालांकि वह राकांपा नेतृत्व के हमले का सामना कर रहे हैं जो राज्य में भाजपा के सबसे बडे जन नेता को हराने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.
राज ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं बीड क्षेत्र के लोगों से मुंडे को चुनने की अपील भी करता हूं।’’ हालांकि उन्होंने इसके लिए वजह नहीं बताई.