मुसलमानों को मोदी से बेहतर लगते हैं राजनाथ:जव्वाद

लखनउः प्रतिष्ठित शिया उलमा मौलाना कल्बे जव्वाद का कहना है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को लेकर मुसलमानों में कुछ खौफ है, लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की छवि वैसी ही बन रही है जैसी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की थी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लखनउ लोकसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2014 11:40 PM

लखनउः प्रतिष्ठित शिया उलमा मौलाना कल्बे जव्वाद का कहना है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को लेकर मुसलमानों में कुछ खौफ है, लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की छवि वैसी ही बन रही है जैसी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की थी.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लखनउ लोकसभा सीट से राजनाथ सिंह की उनसे कल रात हुई मुलाकात के बारे में ’’भाषा’’ से बातचीत में मौलाना जव्वाद ने आज यहां कहा ,’’ इस मुलाकात को हम राजनीतिक नहीं मानेंगे. हमसे उनकी इससे पहले भी मुलाकातें होती रही हैं.. इससे पहले जब वह प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे तो वह हमसे मिलते रहे। ईद की नमाज रही तो मुबारकबाद देने आते रहे. इस तरह से देखें तो हमारे पहले से ही संबंध रहे हैं यह मुलाकात सियासी नहीं है व्यक्तिगत है.’’

इस सवाल पर कि उन्होंने जिस तरह कांग्रेस के खिलाफ बयान दिया है क्या भाजपा के पक्ष में बयान देंगे, जव्वाद ने कहा ,’’ हम तो किसी भी दल के पक्ष में बयान जारी करने का इरादा नहीं रखते। जो बातें राजनाथ ने हमसे कहीं वह हम अपने समुदाय के सामने रखेंगे.’’ उन्होंने कहा,’’ हमारी तरफ से कोई जबरदस्ती नहीं है जो भी मिलने आ रहे हैं हम अपने समुदाय के सामने सबकी बात रखेंगे वे जिसे वोट करना चाहते हैं करें. ’’

Next Article

Exit mobile version