हरियाणवी गायिका की पानीपत में गोली मारकर हत्या, फोन पर भी मिल चुकी थी धमकी

चंडीगढ: हरियाणा में पानीपत जिले के चमरारा गांव में अज्ञात बदमाशों ने 22 वर्षीया हरियाणवी गायिका और डांसर हर्षिता दहिया की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि हर्षिता दहिया गांव में एक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने के बाद शाम करीब चार बजे जब कार से घर लौट रही थीं तो तभी उनकी हत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 9:05 AM

चंडीगढ: हरियाणा में पानीपत जिले के चमरारा गांव में अज्ञात बदमाशों ने 22 वर्षीया हरियाणवी गायिका और डांसर हर्षिता दहिया की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि हर्षिता दहिया गांव में एक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने के बाद शाम करीब चार बजे जब कार से घर लौट रही थीं तो तभी उनकी हत्या कर दी गयी.

पुलिस उपाधीक्षक देशराज ने कहा, जब वह लौट रही थीं तो काले रंग की एक कार ने चमरारा के पास उनकी कार को रोक लिया और उससे उतरने के लिए मजबूर किया.

उन्होंने कहा कि दो अज्ञात युवकों ने गायिका के दो सहयोगियों और चालक को कार से बाहर आने को कहा तथा बाद में उन्हें गाडी में गोली मार दी.

पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. हर्षिता दिल्ली के नरेला में रहती थीं.
हर्षिता ने फेसबुक लाइव के जरिये अपने फैंस को बताया था कि उन्‍हें लगातार फोन पर कोई धमकियां दे रहा है.

शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि दो वजहें हो सकती हैं. एक तो हर्षिता ने अपने जीजा पर रेप का आरोप लगाया था जो फिलहाल जेल में बंद है और दूसरा हर्षिता की मां की हत्‍या से जुड़ा है. पुलिस ने हर्षिता के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि लोक गायिका हर्षिता दहिया का ‘सुहागरात’ गाना बेहद फेमस हुआ था. वे अलग-अलग सिंगर के साथ अभी तक 7 से ज्‍यादा एलबम कर चुकी थीं. हर्षिता लगभग डेढ़ साल से स्‍टेज पर डांस व सिगिंग कर रही थीं. वे इंटरनेट पर काफी पॉपुलर थीं. अपने फेसबुक पेज के जरिये वे लगातार अपने वीडियो अपलोड करती रहती थीं.

वे मूलरूप से सोनीपत के मोहम्मदपुर गांव की रहनेवाली थीं, लेकिन वह काफी लंबे समय से नरेला अपनी मौसी के पास रहती थीं. हर्षिता के माता-पिता की मौत हो चुकी हैं. बताया जाता है कि उनके परिवार में दो बहनें थीं जिनकी शादी हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version