हर्षिता दहिया को पहले ही हो गया था मौत का अंदेशा, FB LIVE के जरिये किया था खुलासा

हरियाणवी सिंगर और डांसर हर्षिता दहिया की हत्‍या ने उनके चाहनेवालों को हिलाकर रख दिया है. दरअसल हर्षिता कुरुक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी की प्रस्तावित रैली के विरोध में हुई एक बैठक से लौट रही थी. पानीपत के पास इसराना में एक कार ने उन्हें ओवरटेक किया. कार में सवार तीन अन्य लोगों को नीचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 4:45 PM

हरियाणवी सिंगर और डांसर हर्षिता दहिया की हत्‍या ने उनके चाहनेवालों को हिलाकर रख दिया है. दरअसल हर्षिता कुरुक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी की प्रस्तावित रैली के विरोध में हुई एक बैठक से लौट रही थी. पानीपत के पास इसराना में एक कार ने उन्हें ओवरटेक किया. कार में सवार तीन अन्य लोगों को नीचे उतारकर हर्षिता को गोली मार दी. हर्षिता दहिया की हत्‍या की वजह पारिवारिक दुश्‍मनी, खरखौदा के दो हरियाणवी कलाकारों से कहासुनी या फिर फेसबुक पर कमेंट को माना जा रहा है. दरअसल कुछ दिनों पहले ही हर्षिता ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्‍ट किया था. इस वीडियो में वे धमकी देनेवालों को खरी-खोटी सुनाती नजर आई थीं. पुलिस के अनुसार इस विवादित टिप्पणी वाले इस वीडियो को लेकर भी हर्षिता को धमकी दी जा रही थी यह उसे यह वीडियो हटाने के लिए कहा जा रहा था.

हर्षिता सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती थी. अगर उनके फेसबुक पेज को खंगाले तो लगता है जैसे उन्‍हें पहले ही अपनी मौत का अंदाजा हो गया था. उन्‍होंने कुछ घंटे पहले उन्‍होंने फेसबुक लाइव के जरिये बड़ा खुलासा किया था. उन्‍होंने कहा था कि उसे किसी की धमकी मिल रही है. उसकी जान को खतरा है. हर्षिता ने यह भी कहा था कि वो इन धमकियों से नहीं डरती हैं. वह धमकी देनेवाले का चेहरा सामने लाकर रहेगी, उसे अपनी जान की कोई परवाह नहीं.

हर्षिता दहिया की हत्‍या मामले में उसकी बहन लता ने सनसनीखेज खुलासा किया है. लता का कहना है कि हर्षिता की हत्‍या उसके जीजा दिनेश ने करवाई है. दिनेश लता का पति है और हर्षिता से रेप के आरोप में इनदिनों जेल में बंद है. दिनेश पर हर्षिता की मां की हत्‍या का भी आरोप है. बड़ी बहन का आरोप है कि हर्षिता मां की हत्‍या की चश्‍मदीद गवाह थी.

हर्षिता ने इस बात की जानकारी भी दी थी कि वो चमराड़ा गांव जानेवाली थी. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम से निकलने के बाद से ही एक कार से उन्‍हें फॉलो किया जा रहा था. इसके बाद पानीपत के पास इसराना में उस कार ने उन्हें ओवरटेक किया. दो अज्ञात युवकों ने गायिका के दो सहयोगियों और चालक को कार से बाहर आने को कहा तथा बाद में उन्हें गाडी में गोली मार दी.

फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. हर्षिता के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद भी कई बातों का खुलासा होगा.

Next Article

Exit mobile version