PM मोदी और राजनाथ के खिलाफ फेसबुक पोस्‍ट करने वाला CRPF जवान गिरफ्तार, अधिकारियों पर भी लगाया था आरोप

नयी दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पोस्‍ट करने के आरोप में सीआरपीएफ जवान पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पंकन ने अपने भाई (फुफेरे भाई) की सुकमा में उग्रवादी हमले में मौत के बाद यह पोस्‍ट किया था. पंकज को असम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 4:45 PM

नयी दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पोस्‍ट करने के आरोप में सीआरपीएफ जवान पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पंकन ने अपने भाई (फुफेरे भाई) की सुकमा में उग्रवादी हमले में मौत के बाद यह पोस्‍ट किया था. पंकज को असम के जोरहाट जिले के रोहरिया के सीआरपीएफ कैंप से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जोरहाट पुलिस अधीक्षक पी के भुइयां ने सोमवार को कहा कि पंकज मिश्रा को बटालियन कमांडर बी बेहरा की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पंकज के खिलाफ आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले पंकज ने ना केवल पीएम मोदी और राजनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्‍ट किया था, बल्कि सीआरपीएफ के बड़े अफसरों पर जवानों से घर पर काम करवाने का भी आरोप लगाया था. सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट के वायरल होने के बाद पंकज को निलंबित कर दिया गया.

शाहपुर प्रखंड के नरगदा गांव के निवासी हैं पंकज

पंकज मिश्रा मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के नरगदा गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम शिवशंकर मिश्रा है और वे पेशे से एक किसान हैं. तीन भाईयों में पंकज सबसे बड़े हैं. उनके फुफेरे भाई अभय मिश्रा सुकमा में नक्‍सली हमले में 24 अप्रैल को शहीद हो गये थे. पंकज उस समय पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में पोस्‍टेड थे. पंकज 2012 में केंद्रीय रिजर्व बल में बहाल हुए थे.

Next Article

Exit mobile version