आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या मामले में पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल बाइक बरामद की

लुधियाना : राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ( आरएसएस) के नेता रविंद्र गोसाई की हत्या मामले में पुलिस ने पहली सफलता हासिल कर ली है. हत्या में इस्तेमाल की गयी मोटरसाइकिल लाला जगत नारायण जी के शहीदी स्थल से कुछ दूरी पर बरामद किया गया. बाइक खेत के किनारे संदिग्ध स्थिति में मिला है. मोटरसाइकिल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 6:10 PM
लुधियाना : राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ( आरएसएस) के नेता रविंद्र गोसाई की हत्या मामले में पुलिस ने पहली सफलता हासिल कर ली है. हत्या में इस्तेमाल की गयी मोटरसाइकिल लाला जगत नारायण जी के शहीदी स्थल से कुछ दूरी पर बरामद किया गया. बाइक खेत के किनारे संदिग्ध स्थिति में मिला है. मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया गया है और इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. इस मोटरसाइकिल पर PB-10CU-7223 नंबर अंकित है.
पुलिस ने विश्वास दिलाया है कि इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जायेगा. यह सामने आ जायेगा कि रविंद्र की हत्या किस वजह से की गयी है. 60 वर्षीय रविंदर मंगलवार क शाखा से लौट रहे थे. तभी बाइक सवार हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. इसमें स्पष्ट रुप से दो लोगों को देखा जा सकता है जो इस हत्याकांड में शामिल है.

Next Article

Exit mobile version