मंदिर में दीपक जलाने गये किशोर को केरोसिन डालकर जिंदा जलाया

सम्भल (उत्तर प्रदेश) : सम्भल के गुन्नौर थाना क्षेत्र में मंदिर में दीपक जलाने गये 14 वर्षीय युवक पर तीन सगे भाइयों ने कथित रुप से केरोसिन का तेल छिडक कर आग लगा दी. युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 12:50 PM

सम्भल (उत्तर प्रदेश) : सम्भल के गुन्नौर थाना क्षेत्र में मंदिर में दीपक जलाने गये 14 वर्षीय युवक पर तीन सगे भाइयों ने कथित रुप से केरोसिन का तेल छिडक कर आग लगा दी. युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

गुन्नौर के क्षेत्राधिकारी पुलिस सुदेश कुमार ने बताया कि दबतरा गांव निवासी रामप्रसाद ने आरोप लगाया है कि बुधवार शाम उनका पोता योगेंद्र गांव के मंदिर में पूजा करने और दीपक जलाने गया था. वहीं गांव के तीन सगे भाईयों छोटू, सुगरपाल और व धर्मपाल ने उसपर मिट्टी का तेल छिडक कर आग लगा दी. योगेंद्र को इलाज के लिए अलीगढ ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी.

उक्त मामले मे युवक के दादा रामप्रसाद की तहरीर पर तीनों भाईयों छोटू, सुगरपाल और धर्मपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version