मध्‍य प्रदेश में बालिकाओं-महिलाओं को मिलेगा मुफ्त में ड्राइविंग लाइसेंस, चलाया जा रहा विशेष अभियान

भोपाल : मध्यप्रदेश में बालिकाएं और महिलाएं पूरे हक के साथ दोपहिया और चार पहिया वाहन चला सकें, इस मकसद से प्रदेश सरकार उनके लिये नि:शुल्क ड्रायविंग लायसेंस उपलब्ध कराने हेतु एक विशेष अभियान आओ भैया तुम्हें सैर कराऊं शुरू कर रही है. प्रदेश की महिला-बाल विकास मत्री अर्चना चिटनिस ने आज यहां बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 3:40 PM

भोपाल : मध्यप्रदेश में बालिकाएं और महिलाएं पूरे हक के साथ दोपहिया और चार पहिया वाहन चला सकें, इस मकसद से प्रदेश सरकार उनके लिये नि:शुल्क ड्रायविंग लायसेंस उपलब्ध कराने हेतु एक विशेष अभियान आओ भैया तुम्हें सैर कराऊं शुरू कर रही है.

प्रदेश की महिला-बाल विकास मत्री अर्चना चिटनिस ने आज यहां बताया कि महिलाओं और बालिकाओं का नि:शुल्क ड्रायविंग लायसेंस बनाने के लिये प्रदेश में परिवहन, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा और महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा. लायसेंस बनवाने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से आओ भैया तुम्हें सैर कराऊं की टैग लाइन से दीपावली के बाद भाईदूज से अभियान चलाया जायेगा.

यह शिविर महाविद्यालयों, शालाओं, नगर निगम, नगर पालिका तथा विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किये जायेंगे. उन्‍होंने कहा कि बढ़ते शहरीकरण के कारण महिलाओं की मोबिलिएटी की दृष्टि से वाहन परिचालन के लिये उन्हें सरलतापूर्वक लायसेंस उपलब्ध कराना जरुरी है. इससे विधि अनुसार कार्य करने की प्रवृत्ति के साथ-साथ वाहन परिचालन का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.

चिटनीस ने बताया कि अस्थायी ड्रायविंग लायसेंस छह माह की अवधि के लिये बनाया जाता है. इस अवधि में प्रदेश में विद्यमान 94 ड्रायविंग प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से बालिकाओं-महिलाओं को ड्रायविंग प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके बाद परिवहन विभाग विशेष अभियान चलाकर नियमित लायसेंस उपलब्ध करायेगा.

Next Article

Exit mobile version