PM मोदी ने INS तारिणी की महिला चालक दल को दी दीवाली की बधाई, 20 को जायेंगे केदारनाथ

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वायुसेना के पोत आईएनएस तारिणी के चालक दल की सदस्यों बधाई दी. इसके चालक दल की सभी सदस्य महिलाएं हैं. नौसेना के प्रवक्ता डीके शर्मा ने बताया कि मोदी ने आईएनएस तारिणी के चालक दल के सदस्यों से वीडियो कॉल के जरिए बात की और पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 9:02 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वायुसेना के पोत आईएनएस तारिणी के चालक दल की सदस्यों बधाई दी. इसके चालक दल की सभी सदस्य महिलाएं हैं. नौसेना के प्रवक्ता डीके शर्मा ने बताया कि मोदी ने आईएनएस तारिणी के चालक दल के सदस्यों से वीडियो कॉल के जरिए बात की और पूरे देश की तरफ से बधाई दी.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनको अपने मिशन सफल होने की सराहना दी. प्रधानमंत्री ने बीते 16 अगस्त को आईएनएस तारिणी के चालक दल के सदस्यों से मुलाकात की थी. इसके बाद वे लोग 22,100 समुद्री मील के सफर पर रवाना हुए थे.

20 को प्रधानमंत्री जायेंगे केदारनाथ, फिर सर्दियों के लिए बंद रहेगी मंदिर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केदारनाथ की यात्रा पर जायेंगे. उनकी यात्रा के अगले दिन हिमालयी मंदिर सर्दियों के लिए बंद हो जायेगा. प्रधानमंत्री केदारपुरी में कई पुननिर्माण परियोजनाओं की आधारशीला रखेंगे जिसमें आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि का नवीनकरण भी शामिल है जो 2013 में आई विनाशकारी बाढ़ में तबाह हो गया था.

ये भी पढ़ें… सेना की वर्दी में अचानक LOC पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, जवानों के साथ मनायी लगातार चौथी दीपावली

पार्टी सूत्रों ने कहा कि मोदी समुद्र के स्तर से करीब 11,660 ऊंचाई पर स्थित प्रसिद्ध मंदिर के पास एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. गढवाल रेंज के डीआईजी पुष्पक ज्योति ने कहा कि जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है जहां सुबह करीब साढे आठ बजे प्रधानमंत्री पहुंचेंगे. अधिकारी ने कहा कि हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी राज्यपाल के के पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अधिकारी करेंगे जिसके बाद वह हिमालयन मंदिर जायेंगे.

उन्होंने कहा कि पुनर्निर्माण परियोजनाओं की श्रृंखला की आधारशीला रखने में तकरीबन दो घंटे लगायेंगे. डीआईजी ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर केदारनाथ में समुचित सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. प्रधानमंत्री की यात्रा और दिवाली के मद्देनजर मंदिर को फूलों और लाइटों से सजाया गया है और त्यौहार मनाने के लिए कई पुजारियों ने घर नहीं जाने का फैसला किया है.

Next Article

Exit mobile version