15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनी दीपावली, मोदी ने जवानों को खिलायी मिठाई

नयी दिल्ली : देश भर में गुरुवार को प्रकाश का पर्व पूरे हर्षोल्लास और परंपरा के साथ मनाया गया. मकान और इमारतें रोशनी में नहा उठी. लोगों ने मिठाइयों और दूसरे उपहारों के साथ एक दूसरे को शुभकमनाएं दीं. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण […]

नयी दिल्ली : देश भर में गुरुवार को प्रकाश का पर्व पूरे हर्षोल्लास और परंपरा के साथ मनाया गया. मकान और इमारतें रोशनी में नहा उठी. लोगों ने मिठाइयों और दूसरे उपहारों के साथ एक दूसरे को शुभकमनाएं दीं. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने जवानों के साथ दिवाली मनायी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार दीपावली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सबकी समृद्धि की कामना की. मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों के साथ आज दिवाली मनायी और जवानों के त्याग एवं बलिदान की सराहना करते हुए कहा कि वह उनको अपना परिवार मानते हैं.

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नियंत्रण रेखा पर तैनात सेना और बीएसएसफ जवानों के साथ दीपावली मनाने सुबह गुरेज पहुंचे. उनकी यह यात्रा पूर्व घोषित नहीं थी. उन्होंने गुरेज घाटी में सैनिकों के साथ दो घंटे बिताये. यह क्षेत्र पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से काफी नजदीक है. इस क्षेत्र में पिछले 27 वर्षों में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के साथ कई मुठभेडें हुई हैं.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह पर सैनिकों साथ दीपावली मनायी. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कच्छ में सीमा चौकी पर बीएसएफ जवानों के दीपावली मनायी. दीपावली के मौके पर लोगों ने मिठाइयों के आदान-प्रदान के अलावा सोशल मीडिया पर बधाई दी और संदेश भेजे.

दीपावली के मौके पर लोगों ने चलन के मुताबिक पटाखे जलाये और इसको लेकर बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के घर जाकर दीपावली की बधाई दी तथा बहुत सारे लोगों ने व्हाट्सऐप और ट्विटर सहित सोशल मीडिया के मंचों का उपयोग करके दीपावली की शुभकामनाएं दीं.

रावण पर विजय प्राप्त करने के बाद भगवान राम के वनवास से अयोध्या लौटने के उपलक्ष्य में दीपावली मनायी जाती है. दिल्ली में लोगों ने दीपावली के अवसर पर अपने घरों और दुकानों को फूलों और लाइट से सजाया तथा रंगोली भी बनायी, हालांकि दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर उच्चतम न्यायालय के रोक लगाये जाने के बाद इस बार आतिशबाजी कम दिखी.

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात, जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश में में दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. देश के दक्षिणी हिस्से और पूर्वोत्तर में भी लोगों ने पारंपरिक अंदाज और हर्षोल्लास के साथ प्रकाश का पर्व मनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें