चिदंबरम का हमला, कहा- मोदी सारी घोषणाएं कर लेंगे तब होगा गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान

नयी दिल्ली : गुजरात में चुनाव तारीखों की घोषणा में देरी को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर करारा प्रहार किया है. चिदंबरम ने अपने ट्विटर वॉल पर तंज कसते हुए लिखा कि चुनाव आयोग छुट्टी पर है और जब गुजरात सरकार हर तरह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2017 9:01 AM

नयी दिल्ली : गुजरात में चुनाव तारीखों की घोषणा में देरी को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर करारा प्रहार किया है. चिदंबरम ने अपने ट्विटर वॉल पर तंज कसते हुए लिखा कि चुनाव आयोग छुट्टी पर है और जब गुजरात सरकार हर तरह की छूट का ऐलान कर लेगी तब जाकर वह चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा…

चिदंबरम इतने में ही नहीं रुके, आगे उन्होंने तंज भरे लहजे में लिखा कि चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को ऑथोराइज किया है कि वे अपने आखिरी रैली में चुनाव की तारीख का ऐलान कर दें और चुनाव आयोग को इसकी जानकारी दे दें… चिदंबरम के इस हमले का जवाब गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रुपानी ने दिया है. उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है चिदंबरम और पूरी कांग्रेस गुजरात चुनाव के पहले ही डर गयी है…

यहां उल्लेख कर दें कि पिछले सप्ताह चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए तारीख का ऐलान किया था लेकिन गुजरात चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया गया. हिमाचल में एक ही चरण में 9 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 18 दिसंबर को होगी. मतदान और मतगणना के बीच 40 दिनों के अंतर को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किये हैं. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि गुजरात में मतदान 18 दिसंबर से पहले ही होगा और दोनों राज्यों में एक ही साथ मतगणना करायी जाएगी.

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि गुजरात में चुनावी वादों और घोषणाओं के लिए सरकार को मौका देने के लिए तारीखों का ऐलान नहीं किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version