हरियाणा की सिंगर व डांसर हर्षिता दहिया की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पहले से जेल में बंद उसके जीजा दिनेश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. जीजा ने स्वीकारा कि उसने की हर्षिता की हत्या करवायी थी. उसने फिरौती देने की बात भी कबूल ली है. पानीपत के एसपी देशराज ने बताया कि जीजा ने इस बात का कबूल कर लिया है कि हर्षिता की हत्या के पीछे उसी का हाथ था.
बुधवार को हर्षिता की बहन लता ने दिनेश पर आरोप लगाया था कि हर्षिता की हत्या उसके जीजा ने करवाई है. दिनेश लता का पति है और हर्षिता से रेप के आरोप में इनदिनों जेल में बंद है. लता ने यह भी कहा था कि हर्षिता, मां की हत्या की चश्मदीद गवाह थी इसलिए दिनेश ने उसकी हत्या करवा दी. बता दें कि हर्षिता की मां की हत्या 2014 में हुई थी.
Brother-in-law of #Haryana singer #HarshitaDahiya accepted during interrogation that he was behind her murder: Dy SP Panipat Desh Raj
— ANI (@ANI) October 20, 2017
हालांकि 22 वर्षीया हर्षिता ने फेसबुक लाइव के जरिये इस बात का खुलासा किया था कि उसे धमकी भरे फोन आ रहे हैं और उसे जान का खतरा है. हर्षिता ने यह भी कहा था कि वे इस धमकियों से डरने वाली नहीं है और वह धमकी देनेवालों का चेहरा सामने लाकर रखेगी. उसे अपनी जान की कोई परवाह नहीं है.
डीएसपी देश राज ने बताया था, ‘हर्षिता के जीजा पर उसकी मां की हत्या करने का आरोप है. उस पर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं और वह पहले से ही जेल में है.’
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का खुलासा करते हुए डॉ राजीव मान ने बताया था कि,’हर्षिता के शरीर पर 7-8 गोलियां के निशान हैं. 3 गोलियां बरामद हुई है. बाकी गोलियां शरीर के पार हो गई. शरीर में कोई और चोट के निशान नहीं है.’
बता दें कि हर्षिता कुरुक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी की प्रस्तावित रैली के विरोध में हुई एक बैठक से लौट रही थी. पुलिस ने बताया कि हर्षिता शाम करीब चार बजे जब कार से घर लौट रही थीं तो काले रंग की एक कार ने चमराड़ा के पास उनकी कार को रोक लिया और उससे उतरने के लिए मजबूर किया.’ उन्होंने कहा कि दो अज्ञात युवकों ने गायिका के दो सहयोगियों और चालक को कार से बाहर आने को कहा तथा बाद में उन्हें गाडी में गोली मार दी.