19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्की में कांग्रेस कमजोर, इसलिए मैं यहां से चुनाव लड़ रहा : वीरभद्र सिंह

नयी दिल्ली : हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में अर्की विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज कहा कि मैंने अपने लिए कठिन सीट का चयन किया है क्योंकि पिछले कुछ समय से यहां कांग्रेस जीत दर्ज नहीं कर पा रही है. 2007 और 2012 के चुनाव में […]

नयी दिल्ली : हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में अर्की विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज कहा कि मैंने अपने लिए कठिन सीट का चयन किया है क्योंकि पिछले कुछ समय से यहां कांग्रेस जीत दर्ज नहीं कर पा रही है. 2007 और 2012 के चुनाव में यहां से भाजपा ही चुनाव जीती है.

अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हिमाचल प्रदेश विधानसभा के 68 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. सोलन जिले में स्थित यह निर्वाचन क्षेत्र अनारक्षित है. इस क्षेत्र में कुल 84834 मतदाता है. हिमाचल प्रदेश में नवंबर माह में विधानसभा चुनाव होना है. कांग्रेस ने पिछले दिनों अपने 59 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सोनल जिले की अर्की सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं राजेंद्र राणा सुजानपुर से चुनावी मैदान में खड़े होंगे. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख सुकविंदर सिंह सुखू नादौन सीट से चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने 68 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. भाजपा ने अर्की से रतन सिंह पाल और सुजानपुर से प्रेम कुमार धूमल को उतारा है. प्रदेश में 9 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव के लिए नामांकन भरने की तारीख 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक है. मतगणना 18 दिसंबर को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें