अर्की में कांग्रेस कमजोर, इसलिए मैं यहां से चुनाव लड़ रहा : वीरभद्र सिंह
नयी दिल्ली : हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में अर्की विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज कहा कि मैंने अपने लिए कठिन सीट का चयन किया है क्योंकि पिछले कुछ समय से यहां कांग्रेस जीत दर्ज नहीं कर पा रही है. 2007 और 2012 के चुनाव में […]
नयी दिल्ली : हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में अर्की विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज कहा कि मैंने अपने लिए कठिन सीट का चयन किया है क्योंकि पिछले कुछ समय से यहां कांग्रेस जीत दर्ज नहीं कर पा रही है. 2007 और 2012 के चुनाव में यहां से भाजपा ही चुनाव जीती है.
I have chosen a tough seat for myself. Congress has not won from Arki in the past four years: #HimachalPradesh CM on contesting from Arki pic.twitter.com/Ybj7FOsqPl
— ANI (@ANI) October 21, 2017
कांग्रेस से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने 68 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. भाजपा ने अर्की से रतन सिंह पाल और सुजानपुर से प्रेम कुमार धूमल को उतारा है. प्रदेश में 9 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव के लिए नामांकन भरने की तारीख 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक है. मतगणना 18 दिसंबर को होगी.