19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्दिक पटेल ने शुरू की गुजरात यात्रा, गोधरा में मुसलिम समुदाय से मिले, भाजपा-कांग्रेस को कोसा

बड़ौदा/गोधरा : गुजरात के पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने आज से दस दिन की यात्रा शुरू की है. उनकी पहले चरण की यह यात्रा छह जिलोंसेगुजरेगी. उन्होंने आज ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि अगर वे गलत होंगे तो जनता नहीं आयेगी और सही होंगे तो जनता आयेगी. इसी यात्रा […]

बड़ौदा/गोधरा : गुजरात के पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने आज से दस दिन की यात्रा शुरू की है. उनकी पहले चरण की यह यात्रा छह जिलोंसेगुजरेगी. उन्होंने आज ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि अगर वे गलत होंगे तो जनता नहीं आयेगी और सही होंगे तो जनता आयेगी. इसी यात्रा के क्रम में हार्दिक पटेल आज बड़ौदा के वागहोडिया तालुका में पहुंचे जहां उन्होंने मधेली गांव के किसानों से मुलाकात की.वेअपने दौरे के दौरान गोधरा भी गयेऔर वहां मुसलिम समुदाय के लोगों से मिले. इस दौरानहार्दिक ने कहाकि भाजपा बांटो और राज करो की नीति पर काम कर रही है. उन्होंने मुसलिम समुदाय के लोगों से कहा कि वे उनके मुद्दों पर लड़ने के लिए यहां आये हैं.

हार्दिक पटेल ने मुसलिम समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां आपके मुद्दों एवं अधिकार के लिए लड़ने आया हूं. उन्होंने कहा कि यह समय है कि जब हम यह सबक लें कि हमें कौन बहकाते हैं.

https://twitter.com/HardikPatel_/status/921993328580812800?ref_src=twsrc%5Etfw

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को ‘डबल झटका’, दो सहयोगियों ने भाजपा का दामन थामा

वहीं,बड़ौदा में हार्दिक पटेल ने कहा कि वे किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ रहे हैं, लेकिन अपने समुदाय के लिए संघर्ष करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी तीन मुख्य मांग है – आरक्षण, युवाओं के लिए रोजगार और किसानों की कर्ज माफी. इन मांगों को जो पार्टी पूरा करेगी, हम उन्हें समर्थन देंगे. उन्होंने किसानों को संबोधित करत हुएकहाकि किसी भी पार्टी को आंख बंद कर वोट नहीं दें. हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों मौसेरे भाई हैं, भाजपा बड़ी चोर है तो कांग्रेस भी चोर है. उन्होंने कहा कि जनता उनके साथ है.

हार्दिक पटेल ने दो साथी पटेल नेताओं रेशमा पटेल एवं वरुण पटेल के भाजपा ज्वाइन कर लेने के मुद्दे पर कहा कि लोग आते रहेंगे, जाते रहेंगे पर हमारी लड़ाई जारी रहेगी. उल्लेखनीय है कि कल अपने दो साथी नेताओं के साथ छोड़ जाने के बाद हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा था कि कनखजूराह के पैर टूट जाने के बावजूद भी कनखजुराह दोड़ेगा. मेरे साथ जनता है. जनता का साथ है तब तक लड़ता रहूँगा.

http://www.prabhatkhabar.com/news/other-state/narendra-modi-gujarat-tour-gujarat-election-prime-minister-gifted-the-billions-of-gujarat/1072411.html

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें