दो नंबर के कारोबारियों को जीएसटी से तकलीफ हो रही है : कैलाश विजयवर्गीय
इंदौर : माल और सेवा कर (जीएसटी) को देश के हित में बताते हुए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज कहा कि कर चोरी करने वाले कारोबारियों को नयी कर प्रणाली से तकलीफ हो रही है. विजयवर्गीय ने यहां एक कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, जीएसटी के विरोध में वे लोग […]
इंदौर : माल और सेवा कर (जीएसटी) को देश के हित में बताते हुए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज कहा कि कर चोरी करने वाले कारोबारियों को नयी कर प्रणाली से तकलीफ हो रही है.
विजयवर्गीय ने यहां एक कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, जीएसटी के विरोध में वे लोग ज्यादा जोर से चिल्ला रहे हैं, जो दो नंबर का कारोबार (कर चोरी) करते हैं.
ऐसे कारोबारियों को थोड़ी तकलीफ होनी भी चाहिए और उन्हें अब ईमानदारी से एक नंबर का कारोबार शुरू कर देना चाहिये. भाजपा महासचिव ने दावा किया, एक नंबर का व्यवसाय करने वाले ईमानदार कारोबारी जीएसटी से काफी खुश हैं.
जीएसटी की विसंगतियों और जटिलताओं को लेकर स्थानीय कारोबारी जगत में विरोध है, इसे भांपते हुए विजयवर्गीय ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जीएसटी को लेकर पूरी दमदारी से पार्टी का पक्ष रखें.
उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने देश हित में जीएसटी लागू किया है. जीएसटी को लेकर सकारात्मक बातों के साथ थोड़ी-बहुत नकारात्मक बातें भी हो सकती हैं. लेकिन हमें आम लोगों के बीच छाती ठोक कर जीएसटी के बारे में चर्चा करनी चाहिये.
विजयवर्गीय ने कहा, आप (भाजपा कार्यकर्ता) आम लोगों को यह भी बतायें कि जीएसटी को लेकर जो फैसले किये गये हैं, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने बूते किये गये निर्णय नहीं हैं.
ये फैसले केंद्रीय वित्त मंत्री अरण जेटली की अगुवाई वाली जीएसटी परिषद सर्वानुमति से करती है. इस परिषद में देश की सभी राज्य सरकारों के वित्त मंत्री शामिल हैं.