अहमदाबाद : गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता और हार्दिक पटेल के सहयोगी नरेंद्र पटेल ने ऐसा खुलासा किया है जिससे भाजपा की नींद उड़ सकती है. नरेंद्र पटेल का दावा है कि भाजपा ने उन्हें अपने पाले में लाने के लिए एक करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया था. रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नरेंद्र पटेल ने मीडिया के समक्ष 10 लाख रुपये कैश भी रखे जो कथित रूप से वरुण पटेल ने उन्हें दिये थे. आपको बता दें कि वरुण पटेल ने हाल ही में भाजपा का दामन थामा है हालांकि भाजपा ने नरेंद्र के आरोपों को खारिज कर दिया है.
Heard about Rs 1 crore offer by BJP to Narendra Patel, I'm upset. Leaving BJP today: Nikhil Sawani, Patidar leader who had joined BJP pic.twitter.com/7vzrUwIMoc
— ANI (@ANI) October 23, 2017
इस बीच भाजपा में शामिल हो चुके और पाटीदार आंदोलन के अगुआ हार्दिक पटेल के करीबी रहे निखिल सवानी ने सोमवार को कहा कि पाटीदार समाज के हित को लेकर ही हम भाजपा में जुड़े. हमारा हार्दिक पटेल से मतभेद है, मनभेद भी नहीं है. निखिल ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दें कि वे हार्दिक पटेल का साथ छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे.
निखिल सवानी ने कहा कि भाजपा पाटीदारों को खरीदने के लिए करोड़ो दे रही है. उसे चुनाव तक ही हमारी जरूरत है. जो वादे सरकार ने किये थे, वे पूरे नहीं किये हैं. पाटीदार निखिल ने भाजपा पर किये गये वादे न पूरे करने का आरोप लगाया और कहा कि मैं नरेंद्र पटेल को बधाई देता हूं कि वह छोटे परिवार से आते हैं फिर भी उन्होंने 1 करोड़ नहीं स्वीकार किये. उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी से मिलने की कोशिश करूंगा और अपनी बात रखूंगा.
Will seek Rahul Gandhi's appointment, meet him and put forward my viewpoint: Nikhil Sawani after resigning from BJP
— ANI (@ANI) October 23, 2017
इधर , नरेंद्र पटेल ने कहा है कि वरुण पटेल मुझे गांधीनगर ले गया जिसके बाद हमलोग श्री कमलम (भाजपा दफ्तर) पहुंचे. वहां उसने मुझे गुजरात भाजपा के अध्यक्ष जीतूभाई वघानी और अन्य मंत्रियों से मुलाकात करायी. वह मुझे एक कमरे में ले गया और बतौर टोकन 10 लाख रुपये मेरे हाथ में रखे. वरुण ने मुझसे वादा किया कि वह अगले दिन भाजपा के एक कार्यक्रम में 90 लाख रुपये देगा, बस मुझे उस फंक्शन के दौरान शिरकत करनी है.