गुजरात कैडर के राकेश अस्थाना बने CBI के स्पेशल डायरेक्टर, नियुक्ति को चुनौती देंगे प्रशांत भूषण
नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अतिरिक्त निदेशक राकेश अस्थाना को जांच एजेंसी का विशेष निदेशक बनायागया है. आस्थाना की नियुक्त को स्वराज पार्टी के नेता और देश के जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ने गलत बताया. उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला बताता है कि वह सीबीआई की स्वायत्तता को खत्म करना […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अतिरिक्त निदेशक राकेश अस्थाना को जांच एजेंसी का विशेष निदेशक बनायागया है. आस्थाना की नियुक्त को स्वराज पार्टी के नेता और देश के जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ने गलत बताया. उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला बताता है कि वह सीबीआई की स्वायत्तता को खत्म करना चाहती है.
स्वराज इंडिया के नेता ने कहा कि सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक राकेश अस्थाना का नाम स्टर्लिंग बायोटेक की डायरी में है.उस पर सीबीआई ने खुद एफआईआर दर्ज की है. फिर भी सरकार ने उन्हें देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी में इतना महत्वपूर्ण पद दे दिया.
See PM's desperation to promote this tainted officer who was earlier appt acting Dir CBI.Govt shows meeting of ACC on Sunday when PM in Guj! https://t.co/3OpqOOjjcs
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) October 23, 2017
प्रशांत भूषण ने कहा कि सरकार का यह फैसला पूरी तरह गैरकानूनी है. इसे कोर्ट में चुनौती दी जायेगी. ज्ञात हो कि सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक राकेश अस्थाना को इस प्रमुख जांच एजेंसी के विशेष निदेशक के पद पर नियुक्ति के प्रस्ताव को सोमवार को मंजूरी दीगयी.
Brazenness with which Modi govt violates law grows daily. ACC promotes offr as SPL Dir CBI in violation of SC ordershttps://t.co/AuodqqGVxg
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) October 23, 2017
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने न सिर्फ सीबीआई, बल्कि आईबी, बीएसएफ और एनआईसीएफएस में आठ अधिकारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी.
Amazing! Govt promotes Asthana as SPL Dir CBI, despite the CVC panel rejecting it because of lack of integrity! pic.twitter.com/sMtVEFAcMU
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) October 22, 2017
गुरबचन सिंह को खुफिया ब्यूरो (आईबी) का विशेष निदेशक और सुदीप लखटकिया को सीआरपीएफ का विशेष महानिदेशक बनाया गया है. राजेश रंजन और एपी महेश्वरी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में विशेष महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है. कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने इसकी घोषणा की है.
सूर्य उपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व कल से, जोर-शोर से चल रहा है सफाई अभियान, बाजार भी सजे
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक के रूप में वह अगस्ता वेस्टलैंड समेत कई अहम जांच से जुड़े हैं.