साहूकार के सूद से परेशान पूरे परिवार ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया सामूहिक आत्मदाह का प्रयास
तिरनेलवेली (तमिलनाडु) : एक साहूकार द्वारा कर्ज और सूद के पैसों के लिए परेशान किये जाने पर एक परिवार ने सोमवार को यहां कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया. पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी तथा उनके दो और पांच साल के बच्चों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. वे सभी बुरी तरह झुलसे […]
तिरनेलवेली (तमिलनाडु) : एक साहूकार द्वारा कर्ज और सूद के पैसों के लिए परेशान किये जाने पर एक परिवार ने सोमवार को यहां कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया. पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी तथा उनके दो और पांच साल के बच्चों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. वे सभी बुरी तरह झुलसे हुए हैं. यह दंपति साहूकार के खिलाफ उनकी शिकायत पर अधिकारियों की कथित निष्क्रियता का विरोध कर रहे थे.
इसाक्की मुथु (32) ने कारोबार शुरू करने के लिए 1.40 लाख रुपये का ऋण लिया था. मुथु ने ब्याज समेत 2.34 लाख रुपये पहले ही लौटा दिये थे, उसके बाद भी साहूकार और पैसे के लिए उसे कथित रूप से परेशान कर रहा था. उसने दावा किया कि इस पर वह पुलिस के पास जाने को मजबूर हो गया. पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं दर्ज की और उल्टे उसे धमकी दी.
इसके बाद मुथु ने जिलाधिकारी से शिकायत की, जिन्होंने पुलिस को अत्यधिक ब्याजू वसूली रोकथाम अधिनियम के तहत साहूकार के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मुथु के भाई ने आरोप लगाया है कि जिलाधिकारी कार्यालय से कई स्मरणपत्र मिलने के बाद भी पुलिस ने कुछ नहीं किया. इस परिवार को और परेशान किया जाने लगा.
चीजें बर्दाश्त से बाहर चले जाने पर मुथु अपनी शिकायत सभी के सामने रखने के लिए अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय आ गया। दंपति ने अपने और अपने बच्चों के ऊपर मिट्टी तेल डाल दिया और आग लगा ली. अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि चारों की हालत बहुत गंभीर है. मुथु के भाई ने संबंधित अधिकारियों एवं साहूकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.