अभिनेत्री नगमा का दावा, शादी के वक्त नाबालिग नहीं थे मोदी

इंदौर: पिछले चुनावों में अपनी शादी की सचाई को निर्वाचन आयोग से छिपाने के आरोपों से घिरे नरेंद्र मोदी पर मशहूर अभिनेत्री और कांग्रेस नेता नगमा ने आज सीधा निशाना साधा. इसके साथ ही, दावा किया कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की शादी नाबालिग उम्र में नहीं हुई थी. नगमा ने इंदौर प्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2014 6:26 PM

इंदौर: पिछले चुनावों में अपनी शादी की सचाई को निर्वाचन आयोग से छिपाने के आरोपों से घिरे नरेंद्र मोदी पर मशहूर अभिनेत्री और कांग्रेस नेता नगमा ने आज सीधा निशाना साधा. इसके साथ ही, दावा किया कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की शादी नाबालिग उम्र में नहीं हुई थी.

नगमा ने इंदौर प्रेस क्लब में कहा, ‘यह कहा जा रहा है कि मोदी की शादी तब कर दी गयी, जब वह नाबालिग थे. यह बहुत बडा झूठ है. इस बात का प्रमाण है कि जब उनकी शादी हुई, तब वह नाबालिग नहीं थे और अच्छे.खासे बडे हो चुके थे.’ कांग्रेस की स्टार प्रचारक ने एक सवाल पर कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनावों में मोदी की शादी का मुद्दा उठाया जाना इसलिये गलत नहीं है, क्योंकि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने पिछले चुनावों में निर्वाचन आयोग को दिये हलफनामों में अपनी वैवाहिक स्थिति की सही जानकारी छिपायी थी.

नगमा ने मोदी की पत्नी जशोदाबेन के साथ सहानुभूति जताते हुए कहा, ‘मैं उस महिला की सराहना करती हूं, जो अपने पति के नकारे जाने के बावजूद लम्बे वक्त से अकेले जीवन व्यतीत कर रही है.’ गुजरात के मोडासा जिले में दलित महिला को 14 युवकों के बीच चौराहे पर जिंदा जलाकर मार डालने की हालिया घटना का हवाला देते हुए नगमा ने कहा, ‘क्या यही मोदी का गुजरात मॉडल है, जिसे देश भर में लागू करने की बात कही जा रही है.’ उत्तरप्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने वाली भाजपा उपाध्यक्ष स्मृति ईरानी को भी नगमा ने निशाना पर लिया. उन्होंने कहा, ‘स्मृति ने देश के लिये ऐसा क्या किया है, जिसके बूते वह अमेठी जाकर वोट मांग रही हैं. उन्हें देश के प्रति अपने योगदान का प्रमाण पेश करना चाहिये.’

Next Article

Exit mobile version