फारुक अब्दुल्ला ने कहा, मुसलमानों का सफाया चाहते हैं मोदी

बारामूला: केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने आज दावा किया कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी मुसलमानों का सफाया चाहते हैं लेकिन उन्हें विश्वास है कि कांग्रेस उन्हें अपने मंसूबे में सफल नहीं होने देगी. जम्मू कश्मीर में सत्तारुढ नेशनल कॉफ्रेंस के अध्यक्ष अब्दुल्ला ने यहां कहा, ‘‘मुङो मोदी से ,बल्कि भारत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2014 7:03 PM

बारामूला: केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने आज दावा किया कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी मुसलमानों का सफाया चाहते हैं लेकिन उन्हें विश्वास है कि कांग्रेस उन्हें अपने मंसूबे में सफल नहीं होने देगी.

जम्मू कश्मीर में सत्तारुढ नेशनल कॉफ्रेंस के अध्यक्ष अब्दुल्ला ने यहां कहा, ‘‘मुङो मोदी से ,बल्कि भारत के प्रति उनकी मंशा से डर है. यदि आप सचाई सुनना चाहते हैं तो :वह यह है कि: वह मुसलमानों का सफाया चाहते हैं. ’’ उन्होंने कहा कि वह सांप्रदायिक राजनीति करना चाहते हैं और देश को सांप्रदायिकता की ओर ले जा रहे हैं.श्रीनगर लोकसभा सीट से फिर निर्वाचित होने के लिए प्रयासरत पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सरकार कटिबद्ध है कि अफस्पा उन क्षेत्रों से हटाया जाए जहां उसकी जरुरत नहीं है. उसमें कोई परेशानी नहीं है.’’

इसी बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज ने कहा, ‘‘चुनाव आयोग को सोचना और देखना है कि मोदी के पास कितना धन है. कुछ दिन पहले उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने मीडिया पर 5000 करोड रुपए खर्च किया है.

Next Article

Exit mobile version