अहमदाबाद : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के एक होटल में मिलने की खबरों पर अब भी मुहर नहीं लग पायी है. जहां एक ओर दोनों के बीच मुलाकात की खबरें चर्चा का विषय बनी हुईं हैं वहीं, दूसरी ओर हार्दिक पटेल ने इस बात से इनकार किया है. हार्दिक ने कहा है कि अगर उन्हें राहुल गांधी से मिलना होगा तो वह छिपकर नहीं मिलेंगे बल्कि खुलेआम सबके सामने मिलेंगे.
हार्दिक पटेल ने कहा कि अगर मैं राहुल से मिला होता, तो मैं सबके सामने मिला होता, जिससे मुझे और गति प्राप्त होती. मैं राहुल से छुपके क्यों मिलूंगा? आपको बता दें कि सोमवार सुबह से ही खबरें आनी शुरू हो गईं थीं की राहुल गांधीनगर रैली से पहले हार्दिक पटेल से मुलाकात करेंगे.
IN PIC : चुनाव के पहले राहुल गांधी ने गुजरात में लगायी जान
मामले में अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ को अहमदाबाद के एक होटल का एक्सक्लूसिव सीसीटीवी फुटेज मिला था, जिसमें हार्दिक पटेल और उनके साथी होटल में प्रवेश करते नजर आ रहे हैं. कमरे में राहुल और हार्दिक पटेल के बीच मुलाकात हुई और माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच गुजरात चुनाव को लेकर बातचीत हुई. दोनों के बीच यह बैठक गुप्त तरीके से हुई. सीसीटीवी फुटेज में हार्दिक पटेल अहमदाबाद के उस होटल में घुसते नजर आ रहे हैं, जहां राहुल गांधी ठहरे हुए थे.
चैनल के हाथ लगे वीडियो में रविवार रात 11 बजकर 53 मिनट से सोमवार शाम 4.14 बजे तक की 5 विडियो क्लिपिंग्स में हार्दिक पटेल को होटल में घुसते और बाहर निकलते देखा जा सकता है. जब हार्दिक से सीसीटीवी फुटेज को लेकर प्रश्न किये गये तो उन्होंने कहा कि मैंने राहुल गांधी से मुलाकात नहीं की, लेकिन मैं अशोक गहलोत और गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष से पाटीदार समुदाय को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर चर्चा की.
I don’t know about Hardik Patel. I spoke with Rahul Gandhi about Patidar movement, rights, reservations: Hardik's aide #RahulHardikTape pic.twitter.com/fbE0cruDxL
— TIMES NOW (@TimesNow) October 23, 2017