17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने की शांति प्रयासों की सराहना

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए शांति स्थापना सहित अन्य क्षेत्रों में विश्व संस्था के प्रयासों की सराहना की और इनमें भारत के योगदान पर गर्व जताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र ने ट्वीट किया है, एसंयुक्तराष्ट्रदिवस पर शुभकामनाएं… हम विश्व शांति को प्रोत्साहित करने के […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए शांति स्थापना सहित अन्य क्षेत्रों में विश्व संस्था के प्रयासों की सराहना की और इनमें भारत के योगदान पर गर्व जताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र ने ट्वीट किया है, एसंयुक्तराष्ट्रदिवस पर शुभकामनाएं… हम विश्व शांति को प्रोत्साहित करने के संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों और विश्व निकाय के निर्देशन में चल रही विभिन्न गतिविधियों की सराहना करते हैं.

उन्होंने लिखा है, हमारी दुनिया को बेहतर स्थान बनाने के लक्ष्य से चलायी जा रही एसंयुक्तराष्ट्र की विभिन्न गतिविधियों को दृढ समर्थन देने और उनमें सक्रिय भागीदारी को लेकर भारत गौरवान्वित है.

आपको बता दें कि वर्ष 1945 में 24 अक्तूबर को संयुक्त राष्ट्र का घोषणापत्र (चार्टर) प्रभावी हुआ था. वर्ष 1948 से इस दिन को संयुक्त राष्ट्र दिवस के रुप में मनाया जाता है. वर्ष 1971 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने संयुक्त राष्ट्र दिवस पर सदस्य राष्ट्रों में सार्वजनिक अवकाश रखने की सिफारिश की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें