संयुक्त राष्ट्र दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने की शांति प्रयासों की सराहना
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए शांति स्थापना सहित अन्य क्षेत्रों में विश्व संस्था के प्रयासों की सराहना की और इनमें भारत के योगदान पर गर्व जताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र ने ट्वीट किया है, एसंयुक्तराष्ट्रदिवस पर शुभकामनाएं… हम विश्व शांति को प्रोत्साहित करने के […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए शांति स्थापना सहित अन्य क्षेत्रों में विश्व संस्था के प्रयासों की सराहना की और इनमें भारत के योगदान पर गर्व जताया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र ने ट्वीट किया है, एसंयुक्तराष्ट्रदिवस पर शुभकामनाएं… हम विश्व शांति को प्रोत्साहित करने के संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों और विश्व निकाय के निर्देशन में चल रही विभिन्न गतिविधियों की सराहना करते हैं.
Greetings on @UN Day. We appreciate UN’s efforts in promoting world peace & laud the wide range of initiatives under its guidance. #UNDay
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2017
उन्होंने लिखा है, हमारी दुनिया को बेहतर स्थान बनाने के लक्ष्य से चलायी जा रही एसंयुक्तराष्ट्र की विभिन्न गतिविधियों को दृढ समर्थन देने और उनमें सक्रिय भागीदारी को लेकर भारत गौरवान्वित है.
India is proud of the steadfast support & active participation in several @UN initiatives aimed at making our world a better place. #UNDay
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2017
आपको बता दें कि वर्ष 1945 में 24 अक्तूबर को संयुक्त राष्ट्र का घोषणापत्र (चार्टर) प्रभावी हुआ था. वर्ष 1948 से इस दिन को संयुक्त राष्ट्र दिवस के रुप में मनाया जाता है. वर्ष 1971 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने संयुक्त राष्ट्र दिवस पर सदस्य राष्ट्रों में सार्वजनिक अवकाश रखने की सिफारिश की थी.